इन दिनों हर लडकी को अपने स्टाइलिश लुक को फ्लॉन्ट करने के लिए टॉप जींस पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है।
अगर टॉप की फिटिंग खराब हो तो सारा लुक ही खराब हो जाता है। यह समस्या अक्सर बड़े स्तन वाली महिलाएं के सामने आती है।
उन्हें यह समझने में बहुत मुश्किल होती है कि उन्हें आखिर कैसा टॉप लेना चाहिए और कैसा नहीं।
जानकारों के अनुसार लड़कियों को अपने ब्रेस्ट साइज का ध्यान रखते हुए ही टॉप लेना चाहिए।
अगर आपके हैवी या बड़े ब्रेस्ट हो तो ,और आपका टॉप अगर फिटिंग का ना हो तो कई बार महिलाएं ट्रेंडी टॉप ही पहन लेती हैं पर बाद उन्हे इस बारे में कंफर्टेबल फील नहीं होता है।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी टॉप स्टाइल के बारे में बताएंगे जिनका यूज करके आप अपनी लुक के स्टाइल और भी निखार सकती है।
वी नेक टॉप
कुछ महिलाओं के शरीर का ब्रेस्ट काफी ज्यादा भारी होता है। ऐसी महिलाओं को वी नेक टॉप ही कैरी करना चाहिए। नेकलाइन टॉप स्टाइल इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। इन टॉप्स को आप पेंट, जींस के साथ भी ट्राई कर सकते है।
नॉटेड टॉप
हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए नॉटेड टॉप भी एक अच्छा विकल्प माना जाता है। इस टॉप में आप बहुत ही ज्यादा लाइट फील करेंगी।
साटन टॉप
इस टॉप की सबसे खास बात यह है कि इसका सही यूज आपके ब्रेस्ट के साइज को बहुत ही अच्छे तरीके से दिखा सकता है।
इस टॉप की दिक्कत बस यही है कि, इसमें आपका ब्रेस्ट साइज थोड़ा सा कम नजर आ सकता है। साटन के कपड़े से बने टॉप में आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश ही लगेंगी।
स्कूप नेक लाइन टॉप
ब्रेस्ट का साइज को प्रॉपर्ली फ्लॉन्ट कराने के लिए स्कूप नेक लाइन टॉप भी एक बहुत ही ज्यादा अच्छा तरीका है।
इस टॉप में आप बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी। अगर आप इस टॉप में कुछ नया ही ट्राई करना चाहती हैं तो आप स्कूप नेकलाइन टॉप भी ट्राई कर सकती हैं।
टॉप के साथ पहन सकती है कुछ एक्सेसरीज
इन दिनों टॉप के साथ कुछ एक्सेसरीज को कैरी करना भी काफी ज्यादा चलन में आ गया है। आप किसी भी टॉप के साथ बहुत ही ज्यादा आसानी से कैरी कर सकती हैं।
ओवरसाइज ब्लेजर का करें यूज
अगर आप भी एक बिग ब्रेस्ट महिला है तो आप भी अपने लुक को बाडिया दिखाने के लिए ओवर साइज ब्लेजर या फिर जैकेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अपने लुक को और भी स्टाइलिश दिखाने के लिए आप अपने जैकेट को भी ओपन रख सकती हैं।