अगर आप भी कंगना रनौत का लॉकअप शो देखना पसंद करते हैं तो आपको भी मुनव्वर फारुकी के बारे में सारी जानकारी होगी ।
जी हां मुनव्वर फारुकी वही शख्स हैं जिन्होंने इस शो को जीत लिया है और उनको इनाम के तौर पर 25 लाख रुपए के साथ ही साथ एक कार भी गिफ्ट में मिली है।
इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि उनको शो बहुत ही जल्द इटली की ट्रीप भी दी जाने वाली है। खैर मुनव्वर फारूकी आज भले ही रातो रात करोड़पति बन गए हो
लेकिन उनसे पहले भी ऐसे ही कई सारे शख्स रह चुके हैं जिन्होंने ऐसे सोच को जीतकर रातों-रात अपनी किस्मत बदल दी थी।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल में आपके सामने उन सभी शख्स का जिक्र करने जा रहे हैं
तेजस्वी प्रकाश
बिग बॉस का 15 वा सीजन जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी और आपको बता दें इस शो को जीतने पर उन्हें 40 लाख रुपए की राशि दी गई थी।
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी के 11 सीजन में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी और इस शो की विजेता बने थे उनको इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए दिए गए थे।
पवनदीप राजन
पवनदीप ने इंडियन आईडल के 12 वे सीजन में अपने गायकी से काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की थी और उन्हें अब उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इस शो को भी जीता था और 15 लाख रुपए अपनी झोली में रख लिए थे।
रूबीना दिलाईक
बिग बॉस के चौथे सीजन की विजेता रूबीना दिलाईक को भी शो जीतने के लिए 36 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला
दिवगंत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस का 13 वा सीजन जीता था और उनको इनामी राशि के तौर पर 40 लाख रुपए मिले थे।
हिमानी बुंदेला
कौन बनेगा करोड़पति के 13 वे सीजन में हिमानी बुंदेला एक मात्र 1 करोड़ जीतने वाली एक मात्र महिला थी और उनको इनामी राशि के तौर पर टैक्स काटकर टोटल 65 लाख दिए गए थे।
प्रिंस नरूला युविका चौधरी
नच बलिए के सीजन 9 में इस जोड़ी ने अपने डांस से सब को पूरी तरह हैरान कर दिया था और उन्होंने इस शो में 50 लाख रुपए की राशि जीत कर अपनी झोली में डाल दी थी।