सुर कोकिला लता मंगेशकर ने आज 92वें साल की उम्र में ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगो को होगी।
30 हजार से ज्यादा गाने गाने वाली लता मंगेशकर को दुनिया के छह विश्वविद्यालयों से डॉक्टरेट की डिग्री मिल चुकी हैं। लेकिन लता मंगेशकर ने सिर्फ एक ही दिन स्कूल गयी ही। पहली ही क्लास में वो अपने हेडमास्टर से नाराज हो गयी थी।
उसके बाद वो स्कूल दोबारा कभी नहीं गयी। पहले ही दिन जाकर लता मंगेशकर साथी बच्चों को गाना सिखाने में लग गयी थी। इसी कारण हेडमास्टर ने उन्हें चुप होने के लिए कह दिया था। इस बात से वो इतनी नाराज हो गईं कि कभी स्कूल ना जानें का फैसला कर लिया।
भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर), भारत की सबसे लोकप्रिय और सम्मानित गायिका हैं, जिनका पूरा करियर कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है।
लता जी अपने करियर में तीस से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर-फिल्मी गाने गा चुकी हैं। उनकी बहन आशा भोसले भी बहुत अच्छी सिंगर है। लता की जादुई आवाज की पूरी दुनिया दीवानी थी।
मधुबाला का कहना था कि लता की आवाज उन पर खूब फिट बैठती है। इसलिए वो अपने हर कॉन्ट्रैक्ट में ये शर्त रखा करती थीं कि उनके लिए लता ही गाना गाये। हालांकि वहीं लता का कहना था कि उनकी आवाज सायरा बानो पर ज्यादा जंचती है।
लता जी को हवाई जहाज के सफल से बहुत डर लगा करता था इसलिए जब फ्रांस की सरकार ने उन्हें ‘प्रेस्टीजियस अवॉर्ड’ से सम्मानित करने का फैसला किया तो लता ने उनसे मुंबई आकर ये अवॉर्ड देने की गुजारिश कर दी थी।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार लता मंगेशकर को अपनी छोटी बहन माना करते थे। वहीं लता का भी कहना है कि बॉलीवुड में उनके सबसे ज्यादा करीब दिलीप कुमार ही है।
एक बार दिलीप कुमार लता मंगेशकर से काफी गुस्सा हो गए थे। 1974 में लंदन के रॉयल एल्बर्ट हॉल में लता मंगेशकर अपना पहला कार्यक्रम करने जा रही थी। तो उस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए दिलीप कुमार को बुलाया गया था।
दिलीप कुमार अपने काम को बड़े सलीके से अंजाम दिया करते थे और छोटी बातों पर बहुत ध्यान देते थे। पाकीजा फिल्म के के गाने इन्ही लोगों ने ले लिया दुपट्टा मेरा के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के विचार से वह गुस्सा हो गए थे।
उन्होंने लता जी से कहा आप यह गाना आप क्यों गाना चाह रही है? इस पर लता ने दिलीप कुमार को काफी समझाने का प्रयास किया की यह गाना बहुत फेमस है और लोग इसको सुनना पसंद करेंगे लेकिन दिलीप ने उनकी बात नहीं मानी और वो सुर कोकिला से गुस्सा हो गए थे।