अगर आप भी टीवी सीरियल को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं तो आपने कभी न कभी भाभी जी घर पर है शो तो जरूर ही देखा होगा।
इस शो में टीका मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान का निधन हो चुका है।
अभी हाल ही में इस बात की पुष्टि टीवी सीरियल एफआईआर की लीड कैरेक्टर प्ले करेने वाली कविता कौशिक द्वारा की गई है।
अभिनेता की अभी उम्र सिर्फ 41 साल की थी और इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में काम करके लोगो का खूब मनोरंजन किया था।
लेकिन इन्हे लोकप्रियता तो भाभी जी घर पर हैं शो में मलखान का रोल प्ले करके मिली थी। इन्हे अब लगभग हर घर में पहचाना जाने लगा था।
कविता कौशिक ने अभिनेता को इंटरनेट पर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जिन्दगी में कभी भी सिगरेट और शराब को हाथ नहीं लगाया।
वह हमेशा लोगों को हेल्थी लाइफ स्टाइल जीने के लिए प्रेरित करते थे। लेकिन अब उनके अचानक चले जानें से सब कुछ सूना गया है।
अभिनेता अपने पीछे अपनी बेटी, पत्नी और माता पिता को छोड़ गए है। उनके चले जाने के बाद से हार किसी का रो रो कर बुरा हाल है।
अगर अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करे तो इन्होने कॉमेडी का किंग कौन, भूतवाला, एफआईआर, चैंप , यार सुन चिल मार, भाभी जी घर पर है शोज के अलावा कई सारी फिल्मों में कैमियो रोल निभा चुके हैं।
View this post on Instagram
दीपेश भान द्वारा दिल्ली से ग्रेजुएशन कर लेने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ही एडमिशन ले लिया गया था।
यहां से अभिनेता ने एक्टिंग का कोर्स पूरा कर लेने के बाद दीपेश साल 2005 में मुंबई शहर में रहने आ गए थे।
साल 2007 में आई फिल्म ‘ फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश द्वारा लीड रोल में भी काम किया था। इसके अलावा अभी हाल ही में वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी काम करते हुए नजर आए थे।