साउथ इंडस्ट्री इन दिनों भारत देश में खूब लोकप्रियता कमा रही है। बाहुबली, सुपर डीलक्स और केजीएफ सहित कई सारी फिल्मों ने पूरे देश में खूब धमाल मचाया हुआ है।
चाहे कॉमेडी की बात हो, रोमांस की या एक्शन की, साउथ फिल्मों ने दर्शकों का हमेशा से खूब मनोरंजन किया हुआ है।
टॉलीवुड इंडस्ट्री की सारी हीरोइन भी पूरे देश में खूब लोकप्रियता हासिल कर रही है। पर आपमें से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि ये हीरोइन अभिनय करने के अलावा खुद का बिजनेस करके करोड़ों कमा लेती हैं।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी अभिनेत्रियों का जिक्र करने वाले हैं जोकि खुद का बिजनेस कर रही हैं:
1. काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया हुआ हैं। वह हर फिल्म में काम करने के लिए लगभग 2 करोड़ से ज्यादा की फीस चार्ज करती हैं।
अभी हाल ही में काजल द्वारा एक साइड बिजनेस भी शुरू किया गया है। अभिनेत्री द्वारा अभी हाल ही में खुद का ज्वेलरी लेबल ‘मार्सला’ शुरू किया गया है। इस बिजनेस में उनकी बहन निशा अग्रवाल पार्टनर हैं।
2. रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ( Rakul Preet Singh) द्वारा हर फिल्म के लिए 1 करोड़ से ज्यादा की फीस चार्ज करती हैं। 2009 में अभिनेत्री द्वारा कन्नड़ फिल्म गिल्ली से अपने दुमादार अभिनय की शुरुआत की गई थी।
अभिनेत्री के अगर साइड बिजनेस की बात की जाय तो इन्होने तीन फंक्शनल ट्रेनिंग जिम की फ्रेंचाइजी ले रखी है। उनमें से दो हैदराबाद में स्थित है और एक विशाखापत्तनम में बनाई गई है।
3. पारुल यादव
पारुल यादव (Parul Yadav) एक बेहद ही प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री और प्रोड्यूसर हैं जो कई सारी कन्नड़ फिल्मों में काम करके खूब नाम कमा चुकी हैं।
पारुल के साइड बिजनेस की अगर बात की जाय तो वह वह एक बेहद ही मशहूर इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म की हेड बन चुकी हैं।
अब तो ये खबर भी सामने आ रही है कि अभिनेत्री द्वारा अभिनय में अपना करियर बनाने से पहले ही अपना बिजनेस शुरू कर दिया गया था।
4. प्रणिता सुभाष
प्रणिता सुभाष (Pranitha Subash) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक कही जाती हैं।
सबसे ज्यादा दिलचस्प बात तो यह है कि वह हंगामा 2 और भुज जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम करके अपनी पहचान हासिल कर चुकी है। बता दे वह लावेल रोड बैंगलोर में स्थित एक रेस्टोरेंट की मालकिन हैं।