Site icon Bollywood Masala

90 के दशक की ये 5 देशभक्ति फिल्में देखने के बाद आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम

बॉलीवुड फिल्में बनाने में हमेशा से आगे रहा है, फिर चाहे हो रोमैटिक फिल्में हो या देशभक्ति फिल्में। हालांकि बॉलीवुड की देशभक्ति फिल्में हमेशा से शानदार रही है। ऐसी फिल्मों को देख कर अक्सर लोगो के अंदर जोश और जज्बा आ जाता है।

बॉलीवुड की वो 21 फिल्में जिन्होंने लोगों को सच में देशभक्ति का मतलब सिखा दिया

देश पर अपनी जान का बलिदान देने वाले वीरों की कहानी को हमारे सामने लाने में बॉलीवुड हमेशा से आगे रहा हैं। कुछ फिल्मों की कहानी देख कर वतन की मिट्टी में लिपट जाने को मन करता है।

और आज हम आपको बॉलीवुड के 90 के दशक की ऐसी ही 5 देशभक्ति फिल्मों के बारे में बताने वाले है जिसे देख कर आप सबकी आंखों में आशु तो जरूर ही आ जायेंगे।

1. गदर एक प्रेम कथा

इस फिल्म के लीड रोल में सनी देओल थे। ये फिल्म मूल रूप से भारत पाकिस्तान के बंटवारे पर आधारित थी। हालांकि आपने भी ये फिल्म एक ना एक बार जरूर देखी होगी। लेकिन ये तो तय है की आप इस फिल्म को चाहे जितनी भी हार देख लो, हर बार आपको इसे देखने के बाद जोश आएगा ही आएगा।दर्शकों की मांग के बावजूद रॉकेट्री फिल्म की रोकी जा रही स्क्रीनिंग, फिल्म के खिलाफ हो रही खूब साजिशें

सनी देओल के अलावा इस फिल्म में अमीषा पटेल और अमरीश पुरी भी मुख्य किरदार में थे। और इन दोनो के किरदारों ने भी दर्शकों के दिल में बहुत जगह बना ली थी। इस फिल्म के डायलॉग्स और एक्शन सीन आजतक लोगो के दिल में बसे हैं।

2. बॉर्डर

इस देशभक्ति फिल्म के लीड रोल में भी सनी देओल ही है। अगर अबतक आपने ये फिल्म नही देखी है तो इसे जरूर देखे। ये फिल्म आपको कई बार इमोशनल होने पर मजबूर कर देगी। असल देशभक्ति आपको ये फिल्म देख कर जरूर समझ आ जायेगी।

बॉर्डर फिल्म साल 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। इस युद्ध पर बनी हुई फिल्मों में से सबसे सफल फिल्म यही रही है। इस फिल्म में जवानों के धैर्य को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है।

3. लगान

ये वही फिल्म है जिसने अमीर खान के कैरियर को आज यहां तक पहुंचाया हैं। इसी फिल्म की वजह से अमीर खान के कैरियर को तूल मिली। ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित है। इस फिल्म में आजादी से पहले की चीज़ें दिखाई गई है।

इसमें दिखाया गया है की किस तरह अंग्रेज गरीबों से लगान वसूला करते थे और इसी लगान को माफ करने के लिए लोगो ने ये क्रिकेट मैच का आयोजन किया था। फिर पूरे गांव के लोग इकट्ठा होकर अंग्रेजों की प्रतिष्ठित टीम को हरा कर अपना लगान माफ करवा लेते है।

4. स्वदेश

देशभक्ति को भावना को इस फिल्म में बेहद ही बखूबी दिखाया गया हैं। इस फिल्म के लीड रोल में शाहरुख खान है और इस फिल्म में शाहरुख खान का अपने देश के प्रति प्यार हर किसी का दिल जीत लेता है।

इस फिल्म में कोई युद्ध नही है लेकिन जा एक गांव की परंपरा और देश की मिट्टी के प्रति लगन जरूर है। इस फिल्म में अपने देश की मिट्टी के लिए प्यार दिखाया गया है, जो लोगो के दिलों में आजतक बसा हुआ है।

5. रंग दे बसंती

ये फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थीं। इस फिल्म में कई सारे बड़े बड़े सितारे मौजूद थे। हालांकि इस फिल्म को आज की युवा पीढ़ी काफी पसंद करती है क्युकी इसे उसी मकसद से बनाया गया था।

इस फिल्म के मशहूर किरदारों में से एक अमीर खान, शरमन जोशी, सोहा अली खान, इत्यादि कैसे कई सितारे भी मौजूद थे। अगर आपने ये फिल्म नही देखी है तो इसे जरूर से जरूर देखे।

Exit mobile version