Site icon Bollywood Masala

“हमशकल” से लेकर “तीस मार खान” तक, बॉलीवुड के इतिहास की सबसे फ्लॉप फिल्में

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोज ना रोज कई सारी फिल्में आती रहती है जिनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा हिट साबित होती है

तो वही कुछफिल्में एवरेज रह जाती है तो कुछ फिल्म बॉक्स ऑफ़िस की ब्लंडर बन जाती है। आज हम इसी क्रम में हम अपने आर्टिकल के जरिए

READ MORE:आज इस हाल में आ गए हैं, मिर्जापुर शो में गुड्डू भईया को झंडू बोलने वाले दिव्यांश

आपके सामने उनफिल्मों को जिक्र करने जा रहे है जो कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेकार मूवी कही जाती है।

1. हमशकल्स

इस फिल्म में सैफ अली खान और रितेश देशमुख को मुख्य भूमिका में देखा गया था, इस फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा कमज़ोर थी कि ऑडियंस एक घंटे बाद ही सीट को छोड़ कर बाहर जाने लगी थी।

2. तीस मार खान

अक्षय कुमार की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत ही ज्यादा फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म की कहानी और

अक्षय कुमार की ओवरएक्टिंग के साथ  ही फिल्म की कहानी भी बहुत ही ज्यादा कमज़ोर थी और लोगो को आधी फिल्म देखकर ही सिर दर्द होने लगा था।

3. राम गोपाल वर्मा की आग

आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड इंडस्ट्री द्वारा कभी फिल्म शोले की रीमेक बनाने की कोशिश की गई थी।

इस फिल्म को पिछले दशक की सबसे फालतू फिल्म कहा गया था, इस फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के डायलॉग सभी के सभी दर्शको के लिए सिर दर्द बन गए थे।

4. टशन

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में बहुत ही बडी फ्लॉप साबित हुई थी।

इस फिल्म में सैफ अली और अक्षय की इतनी खराबएक्टिंग देखकर किसी को भी यकीन नही हुआ था,फिल्म में अक्षय का बिहारी एक्सेंट लोगो के लिए सिर दर्द बन गया था।

5. लव स्टोरी 2050

हरमन बावेजा और प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म इन दोनो के लाइफ की सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।

फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी ज्यादा खराब था। इस फिल्म की बिन सिर पैर की कहानी ने हर किसी के सिर में दर्द दे दिया था।

Exit mobile version