बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां पर हर कोई अपना करियर बना कर खूब नाम कमाना चाहता है।
लेकिन यहां पर करियर बनाना इतना आसान नहीं है क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को भी अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं।
अभी हाल ही में आई रिपोर्ट से यह पता चला है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों से लेकर छोटी अभिनेत्रियों को मनचाहा रोल नहीं मिल पाता।
उन्हें फिल्मों में प्रोड्यूसर द्वारा बताए गए रोल में ही खुद को ढालना पड़ता है। कभी कभी यह रोल अभिनेत्रियों को काफी असहज करते हैं।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसमें अभिनेत्रियों को उनके मन मुताबिक रोल ना देकर सिर्फ हीरो की हां में हां मिलाने के लिए रखा गया
सिंबा
रणवीर सिंह ने इस फिल्म में एक दमदार पुलिस वाले का किरदार निभाया था जो कि शुरू में काफी ज्यादा बेईमान होता है लेकिन धीरे-धीरे समाज की चीजें उसे एक अच्छा पुलिस अफसर बना देती हैं।
इस फिल्म में उनके ऑपोजिट में सारा अली खान को कास्ट किया गया था, लेकिन आपको बता दें इस पूरी फिल्म में सारा अली खान का होना ना होना बिल्कुल बराबर था।
दोनों के बीच का एक गाना भी डाला गया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था।
राधे मोस्ट वांटेड
2 साल पहले रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म राधे बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।
इस फिल्म के लिए सलमान खान को काफी ज्यादा ट्रोल भी होना पड़ा था इस फिल्म में सलमान खान के अपॉजिट रोल में दिशा पटानी नजर आई थी।
उनको भी अपने अभिनय की वजह से लोगों द्वारा काफी ट्रोल किया गया था।
इस पूरी फिल्म में दिशा पटानी को देखकर ऐसा लग रहा था की उनमें किसी ने चाबी भरकर छोड़ दी है जो कि बस हुकुम करने पर ही बोलती है और चलती है।
गब्बर इज बैक
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में गब्बर का किरदार निभाया था जो कि समाज से बेईमान ऑफिसर्स को हटाकर समाज को साफ करना चाहता है।
इसमें उनके अपोजिट में श्रुति हसन को कास्ट किया गया था। वह भी फिल्म में कुछ खास लाइमलाइट हासिल नहीं कर पाई थी।
जय हो
सलमान खान ने इस फिल्म में एक देशभक्त युवा का किरदार निभाया था, जो कि इंडियन आर्मी से निकाल दिया जाता है।
लेकिन फिर भी उसके मन में देशभक्ति जिंदा रहती है और वह समाज के लोगों को एक नई सीख देना जाता है।
इस फिल्म में उनके अपोजिट में डेज़ी शाह को कास्ट किया गया था और वह भी फिल्म में बिल्कुल भी लाइमलाइट हासिल नहीं कर पाई थी, इस फिल्म के बाद डेज़ी शाह को कभी नहीं देखा गया।
फ्लाइंग जट्ट
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ द्वारा एक सुपर हीरो का किरदार निभाया गया था, जो कि अपनी शक्तियों से लोगों की मदद करना चाहता है।
इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के ऑपोजिट में जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट किया गया था और वह भी फिल्म में अपनी बिल्कुल भी लाइमलाइट हासिल नहीं कर पाई थी।