Site icon Bollywood Masala

अमिताभ से लेकर कार्तिक तक, अपनी डेब्यू फिल्म के मुकाबले अब इतनी फीस लेते हैं ये 7 सेलेब्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स की जिंदगी के बारे में जानने के लिए सभी फैन्स हमेशा ही एक्साइटिड रहते हैं। फैन्स को अपने पसंदीदा स्टार्स की हर छोटी से छोटी बात जानना बहुत ही ज्यादा पसंद होता हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक कई सारे सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने धीरे धीरे सिनेमाई दुनिया में अपनी काफी अच्छी पहचान बना ली है।

आज हम इसी क्रम में इस स्पेशल स्टोरी में हम आपको बताने वाले हैं कि इन बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी डेब्यू फिल्म में कितनी फीस चार्ज की थी और अब अपनी डेब्यू फिल्म में कितनी फीस चार्ज करने वाले हैं:

सलमान खान

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री की हिट मशीन कहा जाता है। सलमान खान की लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट ही जाती हैं।

बता दें कि सलमान खान की डेब्यू फिल्म ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ में 11 हजार रुपये फीस चार्ज की थी। अब एक फिल्म के लिए सलमान खान द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये चार्ज किए जाते हैं।

शाहरुख खान

शाहरुख खान द्वारा डेब्यू फिल्म दीवाना के लिए चार लाख रुपये फीस चार्ज की गई थी।

वहीं अब फिल्म पठान में अभिनय करने के लिए शाहरुख खान द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये फीस चार्ज की गई है।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म पृथ्वीराज के लिए खूब लोकप्रियता बटोर रहे हैं। इन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म सौगंध के लिए 51 हजार रुपये चार्ज किए थे।

जबकि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के लिए अक्षय कुमार द्वारा 60 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की गई थी।

आमिर खान

आमिर खान ने अपनी डेब्यू फिल्म कयामत से कयामत 11 हजार रुपये चार्ज किए थे वही इन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम करने के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए थे।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपनी डेब्यू फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए 5 हजार रुपये चार्ज किए थे।

वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए अमिताभ ने 8-10 करोड़ रुपये की फीस चार्ज किया है।

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू करने के लिए एक भी रूपए नही लिया था।

इन्होंने फिल्म गहराइयां के लिए दीपिका द्वारा 20 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस चार्ज की गई थी।

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन को अपनी डेब्यू फिल्म प्यार के पंचनामा के लिए कार्तिक को 1.25 लाख रुपये दिए गए थे, जबकि भूल भुलैया 2 के लिए अभिनेता द्वारा 15 करोड़ रुपये फीस चार्ज किए गए है।

Exit mobile version