Site icon Bollywood Masala

दर्शकों की मांग के बावजूद रॉकेट्री फिल्म की रोकी जा रही स्क्रीनिंग, फिल्म के खिलाफ हो रही खूब साजिशें

केंद्र में कांग्रेस और केरल में वाम गठबंधन की सरकारों की गंदी मिलीभगत से देश के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार करवाया किया गया था।

उन्हें जेल भेजकर देश के अंतरिक्ष विज्ञान को दशकों पीछे धकेल देने की साजिश अब दुनिया पूरी दुनिया भलीभांति जान चुकी है।

पर अभी भी नाम नांबी नारायण के खिलाफ हो रही साजिशे रुकने का नाम नहीं ले रही है। बता दे उनके जीवन के ऊपर बनी फिल्म रॉकेट्री को अभी भी स्क्रीन पर दिखाने को लेकर काफी ज्यादा बवाल मच रहा है

अभी सामने आई खबर से पता चल रहा है कि कई सारे सिनेमा घर के मालिक जानबूझकर इस फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक रहे हैं और उनको ऐसा करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े बड़े लोगों का हाथ सामने आया है।

बता दे इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए ऑडिशन प्राइम वीडियो में ऑफर दिया था।

लेकिन आर माधवन इस फिल्म को पहले सिनेमा घर में ही रिलीज करने की शर्त रखी थी, बता दें कि आर माधवन द्वारा यह डील पक्की कर ली गई है।

फिल्म में देशभक्ति की भावना इतनी ज्यादा भारी होने के बावजूद भी इस फिल्म को उतनी तवज्जो नहीं दी जाने का पीछे का कारण भी बताया जा रहा है।

अब तो यह खबर भी सामने आ रही है कि इस फिल्म के शोज ऐसे रखे गए हैं ताकि लोग कम से कम सिनेमाघरों में पहुंच सके और आपको बता दें सिनेमाघरों में इस फिल्म के पोस्टर तक नहीं लगाए जा रहे हैं।

हाल ही में आर माधवन द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया गया कि उन्होंने इस फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी थी।

लेकिन रिपोर्टर की पी आर एजेंसी जो कि सभी रिपोर्टरों से पूरी तरह संपर्क रखते हैं, उन्होंने किसी भी प्रेस रिपोर्टर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की सही समय की जानकारी नहीं दी और उन्हें सभी रिपोर्टरों से रात रात भर जग कर माफी मांगने पड़ी थी।

बता दें इससे पहले उनके साथ साला खड़ूस फिल्म में भी यही हाल हो चुका है, जब उनको जानबूझकर सिनेमाघरों द्वारा शोज नहीं दिए गए थे, जबकि इस फिल्म ने कम स्क्रीन पर ही काफी ज्यादा कमाई कर ली थी।

Exit mobile version