अगर आप भी टीवी शोज देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आपने आदित्य नारायण का नाम तो जरूर ही सुना होगा।
इन्होंने कई सारे रियलिटी शो में होस्ट की भूमिका निभाई हुई है और लोगों के बीच खूब नाम कमाया हुआ है।
ये बॉलीवुड के संगीतकार उदित नारायण के बेटे हैं ।इतने बड़े सिंगर के बेटे होने के बावजूद इन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है।
पिता के जैसे ये अपने आप को सिंगिंग के क्षेत्र में स्थापित नहीं कर सके, लेकिन एक टीवी होस्ट के रूप में आदित्य काफी लोकप्रिय है।
बड़े पर्दे पर आदित्य बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं। ये 1992 की बात रही होगी वहीं उन्होंने काफी छोटी सी उम्र से सिंगिंग करना शुरू कर दिया था।
सिंगिंग में इनको असली पहचान ‘ छोटा बच्चा जान के ‘ गाना से मिली थी। इस दौरान कि केवल 9 साल के थे।
आपको जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि आदित्य चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में लगभग 100 से ज्यादा गाने गाए है।
छोटे पर्दे पर बड़ी कामयाबी इनको 2007 के लोकप्रिय सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’ से मिली थी।
आदित्य शो में मेजबानी करते नजर आए थे। बतौर शो होस्ट ये तकरीबन 2 दर्जन से भी अधिक शो को होस्ट कर चुके है।
आदित्य नारायण की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदित्य नारायण की कुल संपत्ति तकरीबन सात करोड़ के आसपास है।
ये एक शो को होस्ट करने के लिए लगभग 1.50 लाख फीस वसूलते हैं। यही नहीं इन्हें विज्ञापनों और स्टेज शो से भी अच्छी खासी कमाई करते है।
आदित्य के परिवार में इनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल के अलावा माता पिता उदित और दीपा नारायण रहते हैं इनका रहन – सहन किसी बड़े स्टार से कम नहीं है।
वहीं अगर इनके कार के कलेक्शन का जिक्र करे तो इनके कार कलेक्शन में 40 लाख की मर्सीडीज और 90 लाख की किफायती ऑडी मौजूद है।
आदित्य नारायण सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए रोज न रोज फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते है।