Site icon Bollywood Masala

रिलीज के पहले दिन ही जुग जुग जियो के 50% शो हुए बंद, विक्रम की कमाई अभी भी जारी, जानिए पूरा हाल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस महीने कई सारी फिल्में रिलीज हुई थी और इन सभी फिल्मों को दर्शकों की तरफ से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला हुआ है। इन सभी फिल्मों में से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है और कुछ अभी तो अभी तक अपनी लागत निकाल पाने के लिए रेंग रही हैं। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए इस महीने रिलीज हुई फिल्मों का अब तक का टोटल कलेक्शन आपको बताने वाले हैं:

1. जुग जुग जियो

वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों से सजी हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बड़ी सुपरफ्लॉप साबित हो चुकी है। फिल्म जानकर बता रहे हैं इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 9.5 करोड़ की कमाई की है। सूत्रों से पता चला है इस फिल्म की लागत 100 करोड़ से ज्यादा की है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की एक और सुपरफ्लॉप साबित होने वाली है।

2. भूल भुलैया 2

कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाने वाली भूल भुलैया 2 का बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन अभी भी जारी है। इस फिल्म में कल तक कुल 185 करोड़ की कमाई कर ली थी और नेटफ्लिक्स पर भी इस फिल्म को एक दम सुपरहिट बताया जा रहा है।

3. विक्रम

कमल हसन ने विक्रम फिल्म से वापसी करके हर किसी को हैरत में डाल दिया है और इन्होंने अब तक जितनी भी फिल्में की है सबकी सब सुपरहिट साबित हुई है। इनकी फिल्म विक्रम अब तक के इनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जा रही है। फिल्म ने अभी तक पूरे देश में 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

4. 777 चार्ली

कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री की एक और बेहतरीन फिल्म ने हर किसी को कहानी के दम इमोशनल कर दिया है। इस फिल्म की तारीफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा भी की गई थी। इस फिल्म को 15 करोड़ की लागत से बनाया गया था और इस फिल्म ने अब तक कुल 75 करोड़ की कमाई कर डाली है।

5. निक्कमा

इस फिल्म का जैसा नाम है वैसा ही इसका काम है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे होने के बावजूद इस फिल्म को निर्माता हिट ना करा सके। इस फिल्म को 28 करोड़ के बजट पर बनाया गया था और इस फिल्म ने अभी तक केवल 1.5 का कलेक्शन किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई है।

Exit mobile version