आर माधवन को भारतीय सिनेमा का सबसे बेहतरीन एक्टर कहा जाता है। इन्होंने बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ फिल्मों में भी काम किया हुआ है।
इन दिनों आर माधवन अपनी नई फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट के लिए लोगों के बीच खूब लोकप्रियता बटोर रहे हैं।
इस फिल्म में शाहरुख खान के कैमियो ने भी फिल्म का लेवल अप कर दिया है।
इस फिल्म में आर माधवन द्वारा एक इसरो वैज्ञानिक का किरदार निभाया गया है जो कि देश के लिए कुछ बड़ा करना चाहता है। इस फिल्म में आर माधवन को अपने अभिनय के लिए खूब लोकप्रियता मिल रही है।
पर आपमें से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि इस अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर में काफी बेहतरीन फिल्में दी हुई है।
लेकिन इन फिल्मों को कभी इतनी लोकप्रियता नहीं मिल पाई। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने आर माधवन की उन सभी फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए:
1. साला खडूस
आर माधवन की साला खड़ूस फिल्म साउथ इंडस्ट्री की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म मानी जाती है। इस फिल्म को हिंदी में भी रिलीज किया गया था।
इस फिल्म में आर माधवन ने एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभाई थी जोकि एक लड़की को उसके बॉक्सिंग का सपना पूरा कराना चाहता है।
2. विक्रम वेधा
अगर आप भी साउथ इंडस्ट्री के फैन है तो आपने आर माधवन की फिल्म विक्रम वेधा तो जरूर ही देखी होगी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट में विजय सेतुपति नजर आए थे।
जो के गैंगस्टर में रोल में थे और आर माधवन द्वारा एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया गया था। इस फिल्म ने भी साउथ इंडस्ट्री में काफी ताबड़तोड़ कमाई की थी इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था।
3. रहना है तेरे दिल में
अगर आप भी पिछले दशक की फिल्मों के प्रेमी हैं तो आपने भी आर माधवन की हिट फिल्म “रहना है तेरे दिल में” जरूर देखी होगी।
इस फिल्म में इन्होंने एक डेशिंग बॉय की भूमिका निभाई थी। फिल्म में आर माधवन के साथ ही साथ सैफ अली खान भी दिखाई दिए थे।
4. तनु वेड्स मनु
तनु वेड्स मनु के बॉलीवुड में दो पार्ट्स रिलीज किए गए थे। इन दोनों पार्ट्स में आर माधवन और कंगना रनौत की जोड़ी दर्शकों के सामने आई थी।
इस फिल्म के दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर तो जमकर कमाई की ही थी, इसके साथ ही साथ लोगों के बीच खूब लोकप्रियता भी हासिल की थी।
5. रंग दे बसंती
फिल्म रंग दे बसंती तो लोगों के बीच खूब ब्लॉकबस्टर हुई थी और इस फिल्म में आर माधवन का भी एक छोटा सा रोल था।
भले ही आर माधवन को इस फिल्म में छोटा सा ही रोल मिला था लेकिन इस रोल में भी आर माधवन ने सबको खूब प्रभावित किया था।
6. 13 B
आर माधवन की यह फिल्म एक हॉरर फिल्म है। जिसमें आर माधवन द्वारा काफी बेहतरीन अभिनय निभाया गया था।
इस फिल्म के लिए यह तक कहा जाता है कि इस फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा डरावनी है कि आप इसे अकेले बिल्कुल भी नहीं देख सकते हैं
7. ब्रीथ
अगर आप भी वेब सीरीज लवर हैं तो आपने भी आर माधवन की वेब सीरीज ब्रीथ जरूर ही देखी होगी।
इस वेब सीरीज में आर माधवन द्वारा एक पिता का किरदार निभाया गया था, जो कि अपने बेटे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।