बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है जहां पर हर कोई अपनी पहचान बनाना चाहता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए लोग देश के दूर के हिस्सों से यहां आते है और अपनी किस्मत आजमाते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही लोग को सफलता मिल पाती है।
खैर ऐसा तो अक्सर होता है कि काफी टैलेंटेड लोग दूर दूर से यहां आते हैं पर उन्हें फिल्मों में मौका नहीं मिल पता है। लेकिन दुख तो तब होता है जब टैलेंटेड एक्टर्स की जगह ऐसे अभिनेताओं को फिल्म में मौका मिल जाता है जो फिल्म की अच्छी स्क्रिप्ट होने के बाद भी अपनी खराब एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को पिटवा लेते हैं।
इन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों में ज्यादातर वही लोग होते हैं जिनके माता पिता पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए होते हैं। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल में उन सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का जिक्र करने वाले हैं जो कि अच्छी स्क्रिप्ट मिलने के बाद भी फिल्मों को फ्लॉप करा देते हैं।
1. टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ आज तक एक भी हिट फिल्म देने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। भले ही इन्होंने बाघी फ्रेंचाइजी पर कब्जा जमाया हुआ है लेकिन इस फ्रेंचाइजी की एक भी फिल्म तारीफ तक के काबिल नही थी। इसके अलावा अभी हाल ही में आई इनकी फिल्म हीरोपंती 2 भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
2. सलमान खान
सलमान खान को तो अब बॉक्स ऑफिस का फ्लॉप किंग कहा जाने लगा है। दबंग 3 से लेकर अंतिम तक इनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही साबित हुई है। इन दोनो फिल्म्मों केे अलावाा इनकी राधे फिल्म भी सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। उनकी एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली भी रिलीज होने को तैयार है।
3. अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने देशभक्ति वाली फिल्में बनाकर लोगों का खूब ध्यान अपनी तरफ खींचा। लेकिन उनका यह पैंतरा बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम नहीं कर रहा है। इनकी हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई पृथ्वीराज फिल्म इसी बात का सबूत है।पृथ्वीराज से पहले इनकी बच्चन पांडे,मिशन मंगल जैसी फिल्में फ्लॉप साबित हो चुकी है।
4. जॉन अब्राहम
एक समय था जब जॉन अब्राहम ने रॉकी हैंडसम, मद्रास कैफे और धूम जैसी फिल्में देकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन अब जॉन का सिक्का बॉलीवुड में नही चल पा रहा है। फिल्म अटैक और सत्यमेव जयते 2 में उनकी एक्टिंग ने फिल्म को पिटने पर मजबूर कर दिया था।
5. वरुण धवन
वरुण धवन ने अपने फिल्मी करियर में लगभग हर फिल्म में भर भर के ओवरएक्टिंग की हुई है। उनकी लगभग हर फिल्म में इतनी ओवरएक्टिंग देखकर हर कोई माथा पीटने को मजबूर हो जाता है। कुली न 1 में इसी वजह से इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
6. अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन स्क्रिप्ट वाली फिल्मों को अपनी खराब एक्टिंग से गजब खराब किया है। हाफ गर्लफ्रेंड से लेकर पानीपत तक इनकी फ्लॉप फिल्मों के किस्से बहुत ही ज्यादा मशहूर है।
7. सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा का फिल्मी करियर सिर्फ दबंग सीरीज की वजह से ही चल रहा है। इन्होंने भले ही आर राजकुमार और सन ऑफ़ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया हो, लेकिन अपनी बेहतरीन एक्टिंग की वजह से इन्हें हमेशा ट्रोल होना पड़ा।