बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां पर हर किसी का सिक्का नहीं जमता है। यहां पर कई सारे लोग गुमनामी के ऐसे अंधेरे में चले जाते हैं कि उन्हें सालों तक कोई पूछने वाला नहीं मिलता।
ऐसी ही पिछले दशक की एक चर्चित अभिनेत्री हुआ करती थीं जिनका नाम अनुराधा पटेल है। कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब वह भी लाइम लाइट से पूरी तरह दूर हो गईं हैं।
अनुराधा पटेल का जन्म मुंबई के शहर में हुआ था और उनका परिवार एक जाना माना फिल्मी परिवार था।
बता दें वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अशोक कुमार की नातिन हैं। उनके द्वारा अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में रिलीज की गई फिल्म ‘लव इन गोवा’ से करी गई थी। इस फिल्म में अभिनेता के काम को बहुत ही ज्यादा सराहना मिली थी।
इसके अगले साल ही 1984 में रिलीज की गई फिल्म ‘उत्सव’ में अनुराधा द्वारा रेखा के साथ काम किया गया था।
उनको इस फिल्म में रेखा की सहेली के किरदार में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म का गाना ‘बन मन क्यों बहका रे बहका’ लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था।
1987 में रिलीज की गई बॉलीवुड फिल्म ‘इजाजत’ में अनुराधा द्वारा रेखा के साथ फिर एक फिल्म में अभिनय किया गया था।
इस फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है’ ने उन्हें लोगों के बीच प्रसिद्धि दिला कर रख दी थी।
इन सब फिल्मों के अलावा वह सदा सुहागन, धर्म अधिकारी, रुखसत जैसी कई सारी फिल्मों में भी दिखाई दी थी।
फिल्मों में काम करने के अलावा अनुराधा द्वारा कुछ धारावाहिकों में भी कई समय तक काम किया गया था।
इसके साथ ही अभिनेत्री को कई बड़े विज्ञापनों में भी काम करते हुए भी देखा गया था। आखिरी बार अभिनेत्री को साल 2013 में रिलीज की गई जानी मानी फिल्म रब्बा मैं क्या करूं में काम करते हुए देखा गया था।
अनुराधा द्वारा मुंबई में पर्सनालिटी डवलपमेंट का इंस्टिट्यूट भी चलाया जाता हैं।
फिल्मों में काम करते करते ही अनुराधा को बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता कंवलजीत सिंह से जी प्यार हो गया और फिर दोनों द्वारा शादी रचा ली गई थी। अनुराधा और कंवलजीत के तीन बच्चे भी हो रखे हैं।