अभी हाल ही में ब्रह्मास्त्र फिल्म का केसरिया सॉन्ग रिलीज किया जा चुका है। फिल्म के इस गाने को अभी तक कई व्यूज मिल चुके हैं लेकिन अब इस गाने को इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस गाने को इंटरनेट अपने लिरिक्स के लिए ट्रोल किया जा चुका है। लेकिन इस फिल्म से पहले भी कई गाने अपने लिरिक्स की वजह से ट्रोल हो चुके है।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी गानों का जिक्र करने वाले हैं जो अपने लिरिक्स की वजह से ट्रोल हो चुके हैं:
1. मैं लड़की
फिल्म हेरा फेरी के इस सॉन्ग को उस समय अपने लिरिक्स की वजह से खूब ट्रोल किया गया था। यह सॉन्ग तब्बू और सुनील शेट्टी पर फिल्माया गया था।
2. मेरे बाप की बेटी
इस सॉन्ग को सलमान खान पर फिल्माया गया था। इस गाने को सुनकर तो हर कोई हैरान रह गया था। जबकि इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य जैसे दिग्गज द्वारा बनाया गया था।
3. तंदूरी नाइट्स
इस गाने को हिमेश रेशमिया द्वारा गाया गया था, इस गाने को कर्ज फिल्म में रखा गया था। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी फ्लॉप हुई थी।
4. फेविकोल से
फिल्म दबंग 2 का धमाकेदार सॉन्ग फेविकोल से लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आया था। इस गाने को करीना कपूर पर फिल्माया गया था।
5. कॉलर ट्यून
फिल्म हमशक्ल का कॉलर ट्यून तो अपने जरूर ही सुना होगा। इस गाने को अपने लिरिक्स की वजह से खूब ट्रोल होना पड़ा था। इस गाने को सैफ अली खान और तमन्ना पर फिल्माया गया था।
6. ऊ ला ला
द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन ने हर किसी को अपने हॉट लुक से हर किसी को हैरान कर दिया गया था। इस फिल्म का ऊ ला ला सॉन्ग भी अपने लिरिक्स की वजह से खूब ट्रोल हुआ था।
7. हुक्का बार
अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी 786 का यह गाना उन दिनों का सबसे पॉपुलर सॉन्ग कहा जाता है। इस गाने को भी अपने लिरिक्स के लिए काफी ट्रोल होना पड़ा था।