दुनिया की सभी इंडस्ट्री में जितनी भी फिल्में बनती हैं उन सबमें अभिनेता और अभिनेत्री ही मुख्य भूमिका निभाते हैं पर इन सभी फिल्मों में कुछ फिल्में ऐसी भी होती हैं जिसमें डॉग्स को दर्शकों के सामने पेश किया जाता है।
ऐसे तो कई सारी फिल्मों में डॉग्स को सिनेमा पर्दे पर दिखाया जाता है लेकिन इनमें से कुछ ही फिल्में होती हैं जिनमे डॉग्स को मुख्य भूमिका में दिखाया जाता है और ऐसी फिल्में तो बहुत ही कम है जिनमें डॉग्स और इंसान के बीच के रिश्ते को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पर्दे पर पेश किया गया है।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी फिल्मों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसमें फिल्म मेकर्स ने डॉग्स को मूवीस में मेन कैरेक्टर के तौर पर पेश किया था:
777 चार्ली
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाने वाली 777 चार्ली में रक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें अब तक फिल्म मेकर्स द्वारा जो भी जानकारी दी गई है।
उसमें यही कहा गया है कि इस फिल्म में रक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में ना होकर, उनके साथी जो कि एक कुत्ता है, वह मुख्य भूमिका में दिखाई देगा जो कि अपनी हरकतों से ऑडियंस का खूब दिल जीतने वाला है।
एंटरटेनमेंट
फिल्म एंटरटेनमेंट में अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में देखा गया था पर उनके साथ ही एक कुत्ता भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिया था, जो कि एंटरटेनमेंट नाम से मशहूर था।
एंटरटेनमेंट नाम के इस डॉग ने अपनी चुलबुली हरकतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया था और आज भी यह फिल्म लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।
टोगो
पिछले सदी के 20 वे दशक के इर्द-गिर्द घूमती टोगो मूवी विश्व सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाती है।
इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर विलियम डफोर को देखा गया था जो कि अपना अकेलापन दूर करने के लिए एक कुत्ते को अडॉप्ट करते हैं और उसे इतने बेहतरीन तरीके से ट्रेंड करते हैं कि वह युद्ध के समय भी उनका साथ निभाता है।
द कॉल ऑफ द वाइल्ड
अगर विश्व सिनेमा में कुत्तों के जीवन के ऊपर कोई भी बेहतरीन फिल्म बनी है तो वह फिल्म द कॉल ऑफ द वाइल्ड मानी जाती है, इस फिल्म में डॉग्स की इंटरनल लाइफ और प्रॉब्लम्स को दर्शकों के सामने बहुत ही बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।
इस फिल्म का एक 20 मिनट का एक्शन सीन देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब फिल्म का मेन कैरेक्टर वाला डॉग अपने मालिक को एक स्नो फाल से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देता है।
हॉलिडे
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार दिखाई दिए थे और उनका इस फिल्म में एक डॉग के साथ केवल 5 मिनट का ही सीन था। लेकिन इस 5 मिनट के सीन ने हर किसी का दिल खूब जीता था।
इस फिल्म में अक्षय कुमार एक इंजर्ड डॉग को एडॉप्ट कर लेते हैं जिसे आर्मी से रिटायर कर दिया जाता है और अक्षय उसे अपने घर ले आते हैं और वही डॉग अक्षय कुमार को उनकी किडनैप की हुई सिस्टर को ढूंढने में खूब मदद करता है।