लॉकडाउन लगने के बाद से पूरे देश में बॉलीवुड इंडस्ट्री का बिजनेस पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन उसी समय लोगों का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स सामने निकाला कर आए।
जिन्होंने बढ़िया एक्टिंग और कहानी के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने कई ऐसे एक्टर्स को पहचान दिलाई।
ओटीटी का ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि अब बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्री भी अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लाकर कमाई करने की कोशिश कर रहे हैं।
लेकिन इन सबके बीच जिन सितारों ने लॉकडाउन के समय लोगों के बीच अपनी दमदार अदाकारी से खूब पहचान हासिल की थी।
अब धीरे-धीरे फिर से बॉलीवुड इंडस्ट्री की गुमनामी में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने ओटीटी प्लेटफॉर्म के उन सितारों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनको अभी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े ब्रेक थ्रू का इंतजार है
1. पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने अपने बॉलीवुड करियर में कई सारी फिल्में की हुई हैं, लेकिन इन सभी फिल्मों में ज्यादातर उनको साइड रोल निभाते हुए देखा गया है।
पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया का किरदार निभा कर हर किसी को अचंभित कर दिया था।
लेकिन अभी तक पंकज त्रिपाठी भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बड़ी स्क्रिप्ट के साथ लोगों का मनोरंजन करने का मौका नहीं ले पाए हैं।
2. अभिषेक बनर्जी
वेब सीरीज पाताल लोक में हथोड़ा त्यागी का किरदार निभाकर फेमस हुए अभिषेक बनर्जी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है।
अभिषेक बनर्जी ने भी स्त्री जैसी कई फिल्मों में साइड रोल निभा कर लोगों का खूब मनोरंजन किया है, लेकिन अभी तक उन्हें भी किसी फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाने का मौका नहीं मिला है।
3. नवाजुद्दीन सिद्दकी
वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं, वह सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान और किक में दिखाई दे चुके हैं।
इसके अलावा उन्हें फ्रीकी अली नाम की फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिल चुका है, लेकिन एक रिपोर्ट की माने तो अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मनचाही स्क्रिप्ट अभी तक नहीं मिल पाई है।
4. दिव्येंदु त्रिपाठी
मिर्जापुर वेब सीरीज में मुन्ना भैया का किरदार निभाकर मशहूर हुए दिव्येंदु त्रिपाठी को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा साइड रोल करने को ही मिले थे।
दिव्येंदु त्रिपाठी ने खुद बताया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय से फिल्म पाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मुन्ना भैया के रोल ने ही उनको खूब लोकप्रियता दिलाई।
5. जितेंद्र कुमार
इस लिस्ट में जितेंद्र कुमार का नाम आना तो स्वभाविक है। कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज में जीतू भैया का किरदार निभाकर फेमस हुए जितेंद्र कुमार ने हर किसी को अपनी अदाकारी से अचंभित कर रखा है।
इसके अलावा जितेंद्र कुमार का पंचायत वेब सीरीज में सचिव जी का रोल भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
जितेंद्र कुमार ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मन है लेकिन उन्हें भी कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही है।