साल 2006 में रिलीज हुई आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म रंग दे बसंती ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
कमाई के साथ ही साथ इस फिल्म ने देश के युवाओं के बीच एक गजब का जोश भी भर दिया था।
इस फिल्म ने देश के युवाओं को देश के भविष्य के प्रति पूरे जोश के साथ अपना सब कुछ न्योछावर करने की प्रेरणा दी थी।
इस फिल्म में आमिर खान के साथ ही साथ कई सारे बड़े सितारे दिखाई दिए थे, लेकिन इस फिल्म में एक ब्रिटिश एक्ट्रेस भी थी।
जिसने फिल्म में सू नाम की लड़की का किरदार निभाया था, इन दिनों यह अभिनेत्री इंटरनेट पर फिर से एक बार ट्रेंड कर रही है।
काफी लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने इस अभिनेत्री के बारे में आपको बताने जा रहे हैं:
रंग दे बसंती फिल्म को रिलीज हुए 15 साल से ऊपर होने जा रहे हैं, लेकिन इस ब्रिटिश अभिनेत्री की खूबसूरती में अभी भी कोई भी कमी नहीं आई है।
यह अभिनेत्री आज भी इतनी ज्यादा सुंदर दिखती हैं जैसे कि उस वक्त फिल्म में दिखाई देती थी।
फिल्म में सू का किरदार बहुत ज्यादा दमदार था और शायद ही इससे अच्छा किरदार एलिस के अलावा और कोई निभा पाता।
रंग दे बसंती फिल्म चार दोस्तों की कहानी पर आधारित है जोकि अपने जीवन में सिर्फ मस्ती करना चाहती है और इधर उधर की लाइफ एंजॉय करना चाहते है।
तभी उनकी लाइफ में एलिस के एंट्री होती है जो कि उन्हें बताती है कि किसी भी देश के यूथ के लिए उसका देश ही सबसे ऊपर होना चाहिए।
इस पूरी कहानी में भारत में हुए सभी क्रांतिवीरयों के कठिन परिश्रम को पर्दे पर दिखाया गया है और फिल्म में मोड़ तब आता है।
जब चारों दोस्त देश की जिम्मेदारियों का कंधा अपने ऊपर ले लेते हैं और देश से भ्रष्टाचारी नेताओं के पीछे पड़ जाते हैं।फिल्म में सू का किरदार बहुत ही बेहतरीन था, हर किसी ने एलिस की अदाकारी की खूब तारीफ की थी।
पर आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि वह हांगकांग के आखिरी ब्रिटिश गवर्नर क्रिस पैटन की बेटी है । एलिस पैटन का बैकग्राउंड इतना अच्छा होने के बाद भी इन्होंने खुद के दम पर एक्टिंग करियर बनाने को सोची।
एलिस अब भी पहले ही जितनी खूबसूरत हैं और आप भी इनकी अदाकारी देख कर हैरान हो जाएंगे।