Site icon Bollywood Masala

जानिए अब कैसी दिखने लगी हैं ‘बीए पास’ फिल्म एक्ट्रेस… मजबूरन कर रही हैं ये काम

चक दे इंडिया फिल्म में बंदिया नायक का किरदार निभाने वाली शिल्पा शुक्ला को आप तो बखूबी जानते ही होंगे।

शिल्पा शुक्ला बिहार की रहने वाली है और इनहोने साल 2003 में एक पाकिस्तानी फिल्म खामोश पानी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करी थी।

इस फिल्म में अभिनेत्री द्वारा आरफा नाम की लड़की का किरदार निभाया गया था। इसके बाद इनको साल 2005 में आई एक फिल्म हजारों ख्वाहिशें में भी देखा गया था।

बता दे शिल्पा शुक्ला का जन्म 22 फरवरी 1982 में बिहार राज्य के वैशाली शहर में ही हुआ था। इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है।

शिल्पा शुक्ला को अपने अभिनय की पहचान शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से ही मिल पाई थी। इस फिल्म में उनके द्वारा भारतीय महिला हॉकी टीम की एक सीनियर हॉकी खिलाड़ी बिंदिया नायक का किरदार निभाया गया था।

इसे भी पढ़े : पंकज त्रिपाठी से लेकर नवाजुद्दीन तक, जानिए शुरू में कैसे दिखते थे ये 7 मशहूर सितारे

इसके बाद अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला को फिल्म बी.ए.पास में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उनके द्वारा ढेर सारे बोल्ड सीन भी दिए थे।

इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को फिल्मफेयर की तरफ से बेस्ट क्रिटिक्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

पिता ने किया था अभिनेत्री को पूरा सपोर्ट

साल 2013 में दिए गए इंटरव्यू में अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला द्वारा यह भी कहा गया था कि उनके पिता ने उन्हें फिल्म में बोल्ड सीन करने के लिए कुछ नहीं कहा था बल्कि सपोर्ट किया था।

शिल्पा ने यह भी कहा, ‘शुरुआत में तो मैं इस फिल्म को साइन करने के लिए काफी ज्यादा उलझन में ही रहा करती थीं।

फिल्ममेकर्स द्वारा मेरा लुक बहुत ही ज्यादा बोल्ड रखा गया था। एक अभिनेत्री ही मेरा दर्द समझ सकती है।

इन फिल्मों में भी किया है काम

चक दे इंडिया और बीए पास जैसी फिल्मों के अलावा शिल्पा शुक्ला ने द क्रेजी चुक्कड़ फैमिली, भिंडी बाजार, राजधानी एक्सप्रेस, चलें-चले, मुंबई मस्त कलंदर जैसी ढेर सारी फिल्मों में काम करा जा चुका है।

साल 2019 में वह इनको बंबरिया फिल्म में भी काम करते हुए देखा गया था।

इन सभी फिल्मों के अलावा उन्होंने राजूबेन, बुलेट जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया हुआ है। वह टीवी सीरियल सावधान इंडिया के कई सारे एपिसोड में दिख चुकी हैं।

आखिरी बार अभिनेत्री को साल 2020 में क्रिमिनल जस्टिस नाम की वेब सीरीज में काम करते हुए देखा गया था।

Exit mobile version