अगर आपको भी पिछले दशक के धारावाहिक देखना पसंद है, तो आपको बी आर चोपड़ा की बेहतरीन पेशकश महाभारत तो जरूर की याद होगी।
इस शो का हर एक एपिसोड रविवार के दिन प्रसारित होता था और हर कोई इस शो को देखने के लिए काफी ज्यादा आतुर रहता था।
इस शो की सबसे खास बात थी कि शो के शुरुआत में मैं समय हूं नाम का एक एपिसोड भी चलता था, जिसे सुनकर हर कोई पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो जाता था।
इस बेहतरीन शो में नितीश भारद्वाज को श्री कृष्ण की भूमिका में देखा गया था उन्होंने इस शो में श्रीकृष्ण का किरदार बहुत ही बखूबी से निभाया था और हर कोई उनकी एक्टिंग का पूरी तरह दीवाना हो गया था।
शो में उन्हें श्री कृष्ण के रोल में देखकर हर कोई यही समझ रहा था कि इन से अच्छा कोई भी व्यक्ति श्री कृष्ण का किरदार नहीं निभा सकता है।
शायद यह बात एक दम सच भी थी, इन्होंने उन दिनों श्री कृष्ण का किरदार इस शो में इतना बेहतरीन तरीके से निभाया था कि आज शो के 27 साल पूरे होने के बाद भी लोग इनको ही ने असली श्री कृष्ण मानते हैं।
महाभारत शो के बाद उन्होंने और भी कई सारे धार्मिक शो में काम किया और उसके बाद मराठी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की।
लेकिन उन्हें जैसी लोकप्रियता महाभारत धारावाहिक से मिली थी, किसी और जगह से नहीं मिली। आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि यह बीजेपी के लोकसभा सीट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें श्री कृष्ण के रोल से लोकप्रियता पाने से पहले वह एक डॉक्टर हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी रुचि अभिनय की ओर बढ़ती गई और वह 1987 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गए।
आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि नितीश भारद्वाज ने अपने जीवन में दो शादियां की हुई हैं और वह दोनों की दोनों शादियां पूरी तरह असफल साबित हुई है।
View this post on Instagram
साल 1991 में इन्होंने मनीषा पटेल के साथ शादी रचाई थी और इसके बाद साल 2008 में वह स्मिता घाटे के साथ शादी के बंधन में आए थे,जो कि पेशे से आईएएस थी।
नितीश भारद्वाज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए रोज ना रोज कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते रहते हैं।
आप भी इन तस्वीरों को देखकर उनकी वर्तमान स्थिति का बहुत ही आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं।