अगर आप भी फिल्मों के शौकीन है तो आपको ‘कलयुग’ फिल्म तो जरूर ही याद होगी।
इस फिल्म का मशहूर गाना ‘जिया धड़क- धड़क जाए’ तो आज भी आपको पूरी तरह याद होगा। इस फिल्म में कुणाल खेमू और स्माइली सूरी को ही मुख्य भूमिका में देखा गया था।
आज हम इस फिल्म में दिखाई दी जानी मानी अभिनेत्री की बात करने वाले हैं जो अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर जा चुकी हैं।
फिल्मों में कुछ खास सफलता न पाने के बाद स्माइली डिप्रेशन की बहुत ही ज्यादा शिकार भी हो गई थीं।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने इस अभिनेत्री की पूरी जानकारी देने वाले हैं:
इस अभिनेत्री का साल 1983 में मुंबई में ही जन्म हुआ था। इस हीरोइन का नाम स्माइली महेश भट्ट है और वह मुकेश भट्ट की सगी भांजी लगती हैं।
बता दे इस तरह से वो आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और इमरान हाशमी की कजिन ही लगती हैं। अभिनेत्री स्माइली के भाई मोहित सूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक रह चुके हैं।
अभिनेत्री स्माइली अपने ही भाई मोहित सूरी की फिल्म ‘जहर’ में असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकी थीं।
साल 2005 में अभिनेत्री स्माइली द्वारा फिल्म ‘कलयुग’ से ही डेब्यू किया गया था।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद भी स्माइली के करियर को कुछ खास फायदा नहीं मिल पाया था।
इस फिल्म के बाद हीरोइन स्माइली द्वारा ‘ये मेरा इंडिया’, ‘क्रूक’, ‘क्रैकर्स’ जैसी कई सारी फिल्मों में मुख्य भूमिका में देखा गया था।
इनकी पर्सनल लाइफ भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रही थी,इनकी शादी के दो साल बाद ही इनका अपने पति से तलाक हो गया था।
इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों और फिल्मों में नाम न कमा पाने की जद्दोजहद से काफी ज्यादा परेशान हो गई थी।
जिसके कारण स्माइली काफी समय तक मानसिक रूप से बहुत ही ज्यादा परेशान हो गईं थी।
इंटरव्यू में स्माइली ने यह भी बताया था कि उनके पिता और उनकी दादी का निधन हो चुका था। इन सब घटनाओं ने अभिनेत्री को अंदर तक तोड़ दिया था।
स्माइली द्वारा खुद को बिजी रखने का भी फैसला किया गया था और जिसके लिए उन्होंने पोल डांस सीखा।
इससे उन्हें उबरने में बहुत ही ज्यादा मदद मिली थी। आज वो एक पोल डांसर के रूप में बहुत ही ज्यादा नाम कमा चुकी हैं।
अपनी पहली फिल्म के वक्त स्माइली तो बहुत ही ज्यादा फिट और ग्लैमरस दिखाई देती थीं लेकिन अब उन्हें देखकर पहचान पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया है। स्माइली का वजन भी अब ढेर बढ़ चुका है।