फिल्मों में हीरो के साथ विलेन का किरदार काफी महत्वपूर्ण होता है,ये अपने शानदार अभिनय के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाते हैं।
बड़े पर्दे के खास विलेन बॉब क्रिस्टो के बारे में आपने तो सुना होगा। ये 80 से 90 की दशक की फिल्मों में विलेन का रोल निभाते थे। विलेन का किरदार निभाते समय ये लोगो के दिलों में अपना खौफ पैदा कर देते थे।
बॉलीवुड की फिल्मों में अधिकांश रूप से भारतीय कलाकार ही अभिनय करते नजर आते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी किरदार है जो भारतीय नहीं है उन्हीं में बॉब क्रिस्टो का नाम भी शामिल है।
ये ऑस्ट्रेलिया के हैं, क्रिस्टो बाद में अपने पिता के साथ आस्ट्रेलिया को छोड़कर जर्मनी में बस गए।जहां पर पढ़ाई करने के बाद इन्होंने थिएटर करना शुरू कर दिया।
जर्मनी में ही बॉब की शादी हुई और ये तीन बच्चों के पिता भी बने।लेकिन एक एक्सीडेंट में उनकी पत्नी कि अचानक से मौत हो गई।
उसके बाद से बॉब के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके चलते उन्होंने भारत को ही अपना आशियाना बना लिया।
एक रिपोर्ट की माने तो बॉब ने किसी मैगजीन में हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री परवीन बॉबी की फोटो देखी और इनका दिल अभिनेत्री पर आ गया और परवीन से मिलने की ख्वाहिश उन्हे भारत खींच लाई।
पहली ही मुलाकात के बाद ये एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे। ऐसा भी सुनने में आता है कि परवीन बॉबी की वजह से ही बॉब क्रिस्टो को साल 1978 में आई फिल्म’ अरविंद देसाई की अजीब दस्तान में अभिनय करने का मौका मिला था।
इन्होंने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है उनकी फिल्मों में खलनायक अंग्रेज विलेन के रूप में देखा गया है।
बॉब क्रिस्टो ने नरगिस नाम की एक भारतीय लड़की से विवाह रचाया और इनका एक बेटा भी है।बेटे का नाम सुनील क्रिस्टो है।
अभिनेता ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्में भी की है।हालांकि अब ये हमारे बीच नहीं है साल 2011 में इनको दिल का दौरा पड़ा था। इससे इनकी मौत हो गई थी।