साल 2003 में विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर अपने चरम पर था और उनकी लगभग हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह ब्लॉकबस्टर साबित हो रही थी। जब उनकी फिल्म दम रिलीज हुई थी तो हर कोई उनकी बेहतरीन एक्टिंग और दमदार डायलॉग का इंतजार था लेकिन इस फिल्म में दर्शको के लिए आइटम सांग इंतजार कर रहा था जिसने सालो तक लोगों के दिलों पर राज किया।
फिल्म “दम” में फिल्म के निर्माताओं द्वारा बिजली गिरी सॉन्ग रखा गया था जिसने लोगों के बीच खूब लोकप्रियता बटोरी थी। इस आइटम सॉन्ग में याना गुप्ता को देखा गया था जिन्होंने अपने डांस मूव्स से हर किसी को अपना फैंस बना लिया था।
याना इस आइटम सॉन्ग से काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी लेकिन उनको बॉलीवुड की तरफ से अपना टैलेंट दिखाने के लिए ज्यादा मौके नही दिए गए। लेकिन फिर भी उन्होंने दो तीन और आइटम सॉन्ग्स दिए और उनसे भी खूब नाम कमाया।
आइटम सॉन्ग करने के अलावा याना कई सारे टीवी कमर्शियल और डांस रियलिटी शो में देखी जा चुकी हैं।
झलक दिखला जा के चौथे सीजन में वह सेकंड रनर अप रही थी इसके अलावा इन्होंने 2009 में हाउ टू लव योर बॉडी नाम से एक किताब भी लिखी थी।
याना के धीरे धीरे रुझान बॉलीवुड से कम होने लगा और उन्होंने अपनी रुचि योग और भक्ति की ओर बढ़ाना शुरू कर दिया। खैर कुछ सालों पहले 2018 में नील नितिन मुकेश की फिल्म दशहरा में उन्हें जोगनिया आइटम सॉन्ग में देखा गया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो जाने के कारण इस आइटम सॉन्ग को भी कोई ज्यादा लोकप्रियता नही मिली।
अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करे तो वह काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब है और कही दूर अपना जीवन यापन कर रही है। अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनका उनके अपने पति से साल 2005 में ही डाइवोर्स हो गया था। वह इन दिनों एक दम गुमनामी का जीवन जी रही है यहां तक उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट भी नही हैं।