कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से भारत देश में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। लोग सिनेमाघरों में जाने से ज्यादा घरों में ही बैठकर लंबे लंबे समय के वेब सीरीज के सीजन देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान कई सारे फिल्म निर्माताओं और वेब सीरीज निर्माताओं ने कई बढ़िया-बढ़िया वेब सीरीज बनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया था।
वैसे तो उस समय लोकप्रिय हुई कई सीरीजों के दूसरे सीजन आ चुके हैं लेकिन उन सभी लोकप्रिय सीरीजों में कुछ सीरीज ऐसी भी हैं,जिनके दूसरे सीजन अभी तक नहीं आए हैं और उनका जनता काफी समय से इंतजार कर रही है। आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी वेब सीरीज का जिक्र करने वाले हैं:
असुर
अगर असुर की बात करें तो इस सीरीज का पहला सीजन एकदम सुपर हिट रहा था। इस सीरीज ने रिलीज होने के 1 हफ्ते के अंदर ही करोड़ों की कमाई कर डाली थी। इस सीरीज के लिए अशरद वारसी को खूब लोकप्रियता मिली थी। इस सीरीज में एक साइकोलॉजिकल किलर की कहानी को दिखाया गया है जो कि अंदर से बहुत ही ज्यादा विद्वान है, लेकिन उसके पिता की गलत परवरिश ने उसे किलर बनने पर मजबूर कर दिया है।
पाताल लोक
पाताल लोक वेब सीरीज में जयदीप अहलावत को अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब लोकप्रियता मिली थी। इस सीरीज में उनके अलावा हथोड़ा त्यागी का किरदार करने वाले अभिनेता अभिषेक बनर्जी को भी खूब लोकप्रियता मिली थी। इस वेब सीरीज में राजनीति और क्राइम के कॉन्बिनेशन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था। लेकिन इस सीरीज के दूसरे सीजन का लोग 2 साल से ज्यादा समय से इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली क्राइम
अगर कोई सीरीज किसी के दिमाग को अंदर तक प्रभावित करती है तो वह वेब सीरीज सबसे ज्यादा सक्सेसफुल मानी जाती है और दिल्ली क्राइम उन्हीं वेब सीरीज में से एक मानी जाती है। इस सीरीज को देखने के बाद व्यक्ति लगभग 3 से 4 दिन तक डिस्टर्ब महसूस करता है। इस सीरीज को साल 2019 में रिलीज किया गया था लेकिन आज 4 साल पूरे होने के बाद सीरीज का दूसरा सीजन नहीं आ पाया है।
तांडव
सैफ अली खान के करियर की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज कही जाने वाली तांडव में सैफ अली खान द्वारा एक बहुत ही ताकतवर प्रधानमंत्री का किरदार निभाया गया था। जिसने सत्ता की लालच में अपने ही पिता की हत्या करवा दी थी। तांडव में राजनीति के अनसुने और अनकहे पहलुओं को जनता के सामने रखा गया था और इस वजह से इसे लोगों का खूब में प्यार मिला था इस सीरीज को रिलीज हुए भी 2 साल से ज्यादा पूरे हो चुके हैं।
Scam 1992
इस वेब सीरीज में प्रतीक गांधी ने अपने हर्षद मेहता वाले रोल से हर किसी को हैरत में डाल दिया था। उनके किरदार को देख कर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था, यह प्रतीक गांधी हैं या उनकी जगह हर्षद मेहता खुद रोल निभा रहे हैं। इस वेब सीरीज में हर्षद मेहता द्वारा किए गए स्टॉक मार्केट के घोटालों को सबके सामने पर्दाफाश किया गया था। इस सीरीज को उस साल की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज कहा जाता है।