Site icon Bollywood Masala

बॉलीवुड की तरह साउथ की ऑडियंस भी इन 7 अभिनेताओं की ओवरएक्टिंग से है परेशान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे सितारे ऐसे हैं जो कई सारी फिल्मों में अपनी फ्लॉप एक्टिंग की वजह से लोगो के बीच खूब ट्रोल हो चुके हैं।

लेकिन अभी इन दिनों बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के लोगो के बीच खूब खींच तान चल रही है। कुछ लोग कह रहें है कि साउथ सिनेमा में सिर्फ अच्छे एक्टर्स हैं।

लेकिन ऐसा कुछ नही हैं साउथ सिनेमा में भी कुछ एक्टर्स हैं जिनको अपनी खराब एक्टिंग की वजह से खूब ट्रोल किया जाता है।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने साउथ सिनेमा का जिक्र करने वाले हैं:

1. रवि तेजा

रवि तेजा ने “जीने नही दूंगा” जैसी फिल्मों से काफी नाम कमाया हुआ है। लेकिन इस अभिनेता को भी अपनी एक्टिंग की वजह से बहुत ज्यादा ट्रोल किया जा चुका है।

2. नंदकुमारी बालाकृष्णन

अभिनेता बालाकृष्णन ने भी पिछले दशक में कई सारी फिल्मों में नाम कमाया हुआ है। लेकिन अभी हाल ही में इन्होने अपनी उम्र से आधी अभिनेत्री के साथ रोमांस करके खूब नाम कमाया था।

3. बेलमकोंडा साई श्रीनिवास

साउथ इंडस्ट्री की फिल्म खूंखार फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में लीड रोल में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास देखे गए थे जिनको अपनी एक्टिंग की वजह से ट्रोल होना पड़ा था।

4. साई धर्म तेज

सुप्रीम खिलाड़ी और इंटेलिजेंट जैसी फिल्मों में काम करके नाम कमाने वाले साई धर्म तेज भी अपनी एक्टिंग के लिए खूब ट्रोल हुए है।

5. विष्णु मांचू

डायनामाइट फिल्म से मशहूर हुए विष्णु मांचू को भी अपनी एक्टिंग की वजह से खूब ट्रोल करा जाता है।

6. अल्लारी नरेश

हीरो नंबर जीरो और जेम्स बॉन्ड जैसी फिल्मों से मशहूर हुए अल्लारी नरेश आज भी खूब ट्रोल होते हैं।

7. राम पोथीनेनी

पिछले साल रिलीज हुई आईस्मार्ट शंकर में अजीब कांसेप्ट की वजह से खूब ट्रोल किया गया था।

Exit mobile version