सुशांत राजपूत ने आज से ठीक दो साल पहले 14 जून 2020 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की आत्म हत्या के लिए मीडिया ने रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड के तमाम प्रोड्यूसर्स को जिम्मेदार ठहराया था।
जहां रिया चक्रवर्ती पर यह आरोप लगा था कि वह सुशांत को ड्रग्स देकर बर्बाद कर रही थी वही फिल्मों के प्रोड्यूसर्स पर यह आरोप लगा था कि वह सुशांत को बार बार फिल्मों में साइन कर लेने के बाद फिल्मों से बाहर कर रहे थे।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने सुशांत की उन सभी फिल्मों का जिक्र करने वाले हैं जिसमे से सुशांत को किसी न किसी वजह से बाहर कर दिया गया था।
रोमियो अकबर वाल्टर
रोमियो अकबर वाल्टर के लिए जॉन अब्राहम को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी और आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं लेकिन जॉन अब्राहम से पहले ये फिल्म सुशांत को साइन की गई थी लेकिन अपनी शूटिंग डेट्स की वजह की दिक्कत की वजह से उनको फिल्म से दूर होना पड़ा था।
हाफ गर्लफ्रेंड
सुशांत ने मीडिया में दिए गए इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह इस फिल्म का पार्ट बनना चाहते थे लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स ना जाने क्यों अर्जुन कपूर को श्रद्धा कपूर के अपोजिट ले आए। खैर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।
फितूर
अभिषेक कपूर की ग्रेट एक्सपेक्टेशन की ही हिंदी रीमेक फितूर में आदित्य रॉय से पहले सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर किया गया था। लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से वह इस फिल्म से बाहर हो गए थे और कैटरीना कैफ के अपोजिट में आदित्य रॉय को कास्ट किया गया था।
राम लीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी
पुलिस को दिए गए बयान में संजय लीला भंसाली ने खुद बताया था कि इन तीनों फिल्मों में रोल्स के लिए सुशांत सिंह राजपूत को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने किसी भी लेटर का जवाब नही दिया था पर इस बात में कितनी सच्चाई है ये किसी को मालूम नही हैं।