Site icon Bollywood Masala

साउथ इंडस्ट्री के इन 5 फिल्मों के रीमेक ने बचा लिया था, बॉलीवुड एक्टर्स का डूबता हुआ करियर

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री को अब काफी लोग कॉपीवुड भी कहने लग गए हैं और ऐसा हो भी क्यों ना बॉलीवुड इंडस्ट्री बिना किसी कॉन्ट्रैक्ट के उस फिल्म की रीमेक बना लेती है।

उन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा भी बन जाता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह तो काफी समय से होता आ रहा है।

कुछ जानकार तो यह तक बताते हैं कि पिछली सदी के अभिनेता अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे बड़े-बड़े एक्टर ने भी हॉलीवुड की फिल्मों के रीमेक बनाकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।

लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ फिल्मों के ऐसे भी रीमेक बने हैं, जिनको दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है।

क्योंकि इन फिल्मों की कहानी भले ही कॉपीड हो लेकिन इस फिल्म में काम करने वाले अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को हैरत में डाल दिया था।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाकर अपना डूबता हुआ कर बचा लिया था।

पोकिरी (वॉन्टेड)

सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाने वाली वांटेड भी साउथ की रिमेक है।

इस फिल्म में सलमान खान को एक अंडरकवर इंस्पेक्टर के तौर पर देखा गया था। जोकि अंडरकवर इंस्पेक्टर बन कर अंडरवर्ल्ड के बड़े बड़े क्रिमिनल को मार रहा है।

मारो चरित्र (एक दूजे के लिए)

यह फिल्म साल 1981 की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती थी इस फिल्म में कमल हसन को मुख्य भूमिका में देखा गया था।

यह फिल्म तमिल भाषा की फिल्म मारो चरित्र की रीमेक थी और इस फिल्म ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया था।

अलाईपायुथेय (साथिया)

अभिनेत्री रानी मुखर्जी और अभिनेता विवेक ओबरॉय की स्टारर फिल्म ‘साथिया’ भी बॉलीवुड की ओरिजनल मूवी नहीं है।

Read More: 10 साउथ अभिनेताओं की पत्नियां जो खूबसूरती में देती हैं कैटरीना और ऐश्वर्या को टक्कर

इस फिल्म का तमिल वर्जन अलाईपायुथेय ही ओरिजनल वर्जन कहा जाता है और इस फिल्म में आर माधवन और शालिनी को मुख्य भूमिका में देखा गया था।

मर्यादा रामान्ना (सन ऑफ सरदार)

2008 में भी राजामौली को टैलेंटेड तेलुगु एक्शन निर्देशकों में ही एक माना जाता था। इनकी फिल्म मर्यादा रामान्ना फिल्म उस वक्त बहुत ही बड़ी हिट साबित हुई थी

इस फिल्म के चार भाषाओं में रीमेक बन चुके हैं।बॉलीवुड में तो निर्देशक अश्वनी धीर ने इसका हिंदी रीमेक एक्टर अजय देवगन को मुख्य अभिनेता लेकर ‘सन ऑफ सरदार’ के नाम से रीमेक बनाया था।

बॉडीगार्ड, जय हो,रेडी, किक

अभी कुछ सालों पहले तो सलमान खान के सर पर भी तेलुगु और तमिल फिल्मों का रीमेक बनाने का भूत सवार हो गया था।

उन्होंने बॉडीगार्ड, किक, जय हो, रेडी जैसी साउथ फिल्मों के रीमेक बनाकर ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया था।

Exit mobile version