फिल्म सम्राट पृथ्वीराज इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है और इस फिल्म में अक्षय कुमार को अपने अभिनय की वजह से खूब लोकप्रियता मिल रही है।
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनके अपॉजिट रोल में मानुषी छिल्लर जी दिखाई दे रही है फिल्म में अक्षय कुमार के एक्शन स्किल्स के साथ ही साथ उनका रोमांटिक अंदाज भी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।
अभी तक जितने भी फिल्मों के रिव्यू सामने आ रहे हैं उन्हें समझ कर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज के रोल को बहुत ही बखूबी से निभाया है।
फिल्म को देख कर आप भी अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए बिलकुल भी नहीं थकेंगे क्योंकि उन्हें देख कर बिलकुल भी नहीं लग रहा है कि कोई भी अभिनेता इतनी बढ़िया एक्टिंग कर सकता है।
वैसे तो सम्राट पृथ्वीराज का रोल निभाना काफी ज्यादा मुश्किल था लेकिन अक्षय कुमार ने अपनी जी जान लगाकर इस रोल को बहुत ही ज्यादा बखूबी से निभाया है।
आप में से बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज के रोल के लिए सबसे पहले अक्षय कुमार को नहीं बल्कि किसी और अभिनेता को अप्रोच किया गया था।
जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। बता दे फिल्म मेकर्स ने अक्षय कुमार के पास जाने से पहले यह फिल्म धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के पास लेकर गए थे, लेकिन वह खुद को इस स्क्रिप्ट से कुछ ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पाए थे और बाद में यह स्क्रिप्ट अक्षय कुमार के पास चली गई थी।
सनी देओल ने यह खुद एक इंटरव्यू में बात कबूली है कि इस फिल्म के लिए सबसे पहले उन्हें अप्रोच किया गया था लेकिन वह इस फिल्म की स्क्रिप्ट से खुद को ज्यादा ढाल नहीं पा रहे थे और उन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।
बता दे सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में दामिनी से लेकर घायल तक कई सारी फिल्मों में खूब एक्शन सीन देकर लोगों की खूब लोकप्रियता बटोरी है और फिल्म गदर में उनका खौफनाक रूप देखकर तो हर पाकिस्तानी पूरी तरह डर गया था।
शायद पृथ्वीराज में अक्षय कुमार की जगह अगर सनी देओल होते तो फिल्म की चकाचौंध कुछ और होती! लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सच में पृथ्वीराज के रोल को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है।