Site icon Bollywood Masala

कई बड़ी फिल्मों और टीवी शो में भी कम कर चुके हैं एलोन मस्क, निभाया अपना ही किरदार

ये बात तो अब किसी से छुपी नहीं है की ट्विटर के नए मालिक अब एलॉन मस्क है, यानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति।

44 अरब डॉलर में एलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदा है, और ये खबर बहुत ही तेजी से वायरल हुई है।

सोशल मीडिया से लेकर लोगो की जुबान तक, सिर्फ एलॉन मस्क ही ट्रेंड कर रहे हैं। हर जगह सिर्फ उनके ही चर्चे है।

लेकिन आज हम आपको एलॉन मस्क के बारे में कुछ ऐसा बताने वाले है जिसे सुन कर आप हैरान जरूर हो जायेंगे।

एलॉन मस्क सिर्फ बिजनेस की ही दुनिया के हीरो नहीं है बल्कि असल में भी एक हीरो है। उन्हें कई शोज में देखा गया है।

एलॉन मस्क को रियल लाइफ टोनी स्टार्क भी कहा जाता है। मस्क ने बहुत सारी एनिमेटेड फिल्मों में भी काम किया है।

यहां तक की एलॉन मस्क मार्वल का हिस्सा भी रह चुके है। उन्होंने फिक्शनल फिल्म आयरन मैन 2 में भी काम किया है।

2010 में मस्क ने टोनी स्टार्क के साथ स्क्रीन भी शेयर किया था। इसके बाद वो थे बिग बैंग थ्योरी का भी हिस्सा रह चुके है।

पहली सीरीज में यह होवार्ड वोलोविट बनकर दर्शकों के सामने आए थे। इसके बाद वो यंग शेल्डन बने हुए भी दिखाई दिए थे।

इतना ही नहीं बल्कि एलॉन द सिंपसंस और साउथ पार्क का भी हिस्सा रह चुके है।

साल 2019 में एलॉन मस्क ने साई-फाई एनीमेटेड शो रिक एंड मॉर्टी में भी बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम किया था। फिल्म में इन्होंने खुद को एलॉन टस्क बताया था।

इस फिल्म में एलॉन MIB हेडक्वाटर्स में एलियन बने हुए भी नजर आए थे।

ट्विटर को खरीदने के बाद ये एक प्राइवेट कंपनी बन जायेगी और एलॉन दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहेंगे।

Exit mobile version