Site icon Bollywood Masala

RRR और बाहुबली से पहले इन फिल्मों को बनाकर एसएस राजमौली मचा चुके है, साउथ सिनेमा में तबाही

साउथ इंडस्ट्री में एसएस राजामौली आज एक ऐसा नाम बन चुका है, जिसे किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है।

फिल्म बाहुबली से लेकर आरआरआर बनाकर एसएस राजामौली ने न सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी है।

आप में से काफी लोग तो यही जानते होंगे कि एसएस राजामौली ने बाहुबली और आरआरआर फिल्में ही इस देश को दी है पर आप इस विषय में बिल्कुल भी गलत है।

एसएस राजामौली ने इससे पहले भी साउथ सिनेमा को काफी बेहतरीन फिल्में दी है,जिनके बारे में आपने नहीं सुना होगा।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए उन सभी फिल्मों का जिक्र आपके सामने करने जा रहे हैं:

राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट नंबर वन साल 2001 में बनाकर की थी और उसके बाद उनकी दूसरी फिल्म दूसरी सिम्हाद्रि 2003 में ही आई थी।

इन दोनों फिल्मों में जूनियर एनटीआर को ही लीड रोल में देखा गया था और ये दोनों ही एक डिम ब्लॉकबस्टर फिल्में कही जाती हैं।

राजामौली ने इसके बाद और भी दो फिल्में बनाई थीं जो की बॉलोकबस्टर साबित हुई थी उनका नाम ,साई और छत्रपति था।

साई में मुख्य भूमिका में शशांक को और छत्रपति में प्रभास को मुख्य भूमिका में देखा गया था।

साल 2006 में राजामौली ने एक और फिल्म बनाई थी और इस फिल्म का विक्रमरकुड्डू था इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी काफी ज्यादा हिट साबित हुआ था

उनकी यह फिल्म इतनी सफल हुई थी कि बॉलीवुड में राउडी राठौर नाम का रीमेक बना था।

साल 2007 में राजामौली ने अपने निर्देशन में यमदोंगा नाम से एक और फिल्म बनाई थी जो कि काफी ज्यादा सफल साबित हुई थी।

फिर इसके बाद 2009 में आई फिल्म मगधीरा ने तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया था और राजामौली को साउथ सिनेमा से का किंग कहा जाने लगा था।

मर्यादा रमन्ना और ईगो (मक्खी) ये दोनो ब्लॉकबुएटर फिल्में भी राजामौली द्वारा ही बनाईं गई थी। दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में खूब तहलका मचा दिया था।

इसके बाद साल 2015 में उन्होंने इंडियन सिनेमा को बाहुबली और 2017 में बाहुबली 2 दी और इस फिल्म ने तो राजामौली को डायरेक्शन के मामले में पूरी दुनिया का बाहुबली बना दिया।

राजामौली की अभी लेटेस्ट फिल्म आई है जिसका नाम RRR है और इस फिल्म ने भी कमाई के कई सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

अब तक फिल्म एक हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

Exit mobile version