कंगना रनौत का रियलिटी शो लॉक अप के बारे में तो आप सबने सुना ही होगा।यहां तक की काफी लोग इसे देखते भी होंगे। हाल ही में इस शो के सीजन का कल ही फिनाले था।
और लॉक अप के पहले सीजन के विनर बने है मुनव्वर फारुकी। मुनव्वर शुरू से ही एक शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट रहे है।
हमेशा से मुनव्वर को ही जनता केे सबसे ज्यादा वोट्स मिलते रहे और इसी की वजह से मुनव्वर विजेता बने।
आखिर क्या मिला इनाम में
‘लॉक अप’ शो के विजेता मुनव्वर फारूकी इनाम में 20 लाख रुपये मिले। इसके साथ ही साथ उन्हें एक चमचमाती लग्जरी कार भी मिली मिली।
मुनव्वर ने अपने फैंस का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि आप सबकी वजह से ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं।
मैंने लगभग 2 रातें ग्रैंड फिनाले की चिंता में दे डाली थी और मैं ग्रैंड फिनाले से पहले बहुत नर्वस भी था।
टॉप 3 में थे ये-ये कंटेस्टेंट
कंगना ने बताया कि मुनव्वर को 18 लाख से भी ज्यादा वोट्स मिले हैं।टॉप 3 फाइनलिस्ट में मुनव्वर फारुकी, अंजली अरोरा, और पायल रोहतगी शामिल थे।
हालांकि, फिनाले के दौरान जेलर करण कुंद्रा ने आजमा फल्लाह और शिवम शर्मा को टॉप 6 फाइनलिस्ट से बाहर कर दिया था।
दोनों ने शो में सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर भी दी थी लेकिन फिनाले में पहुंचकर दोनो बाहर हो गए।
फाइनलिस्ट में थे ये कंटेस्टेंट
‘लॉक अप’ में कई सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे लेकिन ग्रैंड फिनाले तक सभी एलिमिनेट हो गए।
शिवम शर्मा, पायल रोहतगी, आजमा फलाह, मुनव्वर फारूकी, अंजलि अरोड़ा और प्रिंस नरूला जैसे सितारे शो के फाइनलिस्ट बने।
‘लॉक अप’ शो 27 फरवरी से शुरू हुआ था और पूरे 10 हफ्ते चला।
500 मिलियन व्यूज मिले इस शो को
इस शो की होस्ट शुरुआत से कंगना रनौत ही रही है। वो हमेशा शो पर बताती रहती थी की इस शो को कितने व्यूज मिले हैं।
ग्रैंड फिनाले एपिसोड के दौरान कंगना ने सबको बताया कि उनके शो ‘लॉक अप’ को 500 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले चुके हैं।