Site icon Bollywood Masala

रियल लाइफ में भी ट्रांसजेंडर ही है ‘सेक्रेड गेम्स’ की कुब्रा सैत? सामने आकर कबूली सच्चाई?

कुब्रा सैत को शायद आपलोग उनके नाम से नही जानते होंगे, या बहुत कम लोग जानते होंगे।

लेकिन शायद आप उन्हें उनकी फिल्म ‘रेडी'(2011) और ‘सुल्तान'(2016) से पहचान जाएं

और अब वो अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म सैक्रेड गेम्स में नजर आई थी।

इस सीरीज में वो ट्रांसजेंडर कुकू का रोल निभा रही है। वो नवाजुद्दीन सिद्दिकी के सामने न्यूड सीन देने की वजह से काफी चर्चा में आई थी।

इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की तारीफ करते बनती है। उनकी एक्टिंग इतनी शानदार है की लोग उन्हें सच में ट्रांसजेंडर समझने लगे है।

लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में दौरान उन्होंने कहा कि वो रियल लाइफ में वे ट्रांसजेंडर नहीं हैं।

कुब्रा ने इस इंटरव्यू में कहा कि, “जब कोई यह सवाल करता है तो मैं इसे तारीफ ही समझती हूं।

मुझे अच्छा लगता है ये सोचकर कि मैंने किरदार को इतने अच्छे तरीके से निभाया है की लोग उसे सच मान बैठे है।

लेकिन हकीकत में मैं ट्रांसजेंडर नही हम, मैं एक महिला हूं, जो पुरुषों को ही पसंद करती है।

ट्रांसजेंडर का किरदार मैंने उतनी ही ईमानदारी से निभाया है जितनी कि 6 साल की उम्र में स्कूल के एक प्रोग्राम में पेड़ बनने का निभाया था।”

कुब्रा ने इंटरव्यू में ये भी बताया की, उनका कैरेक्टर नॉवेल ‘सेक्रेड गेम्स’ से लिया गया है।

लेकिन कुकू की लाइफ दिखाने के लिए उनके कुछ सीन अलग से लिखे गए थे। इनमें से ज्यादातर को सीरीज में रखा गया है।

अनुराग कश्यप ने 7 बार शूट करवाया था इंटीमेट सीन

कुब्रा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सीरीज के को-डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने उनसे एक इंटीमेट सीन 7 बार करवाया था।

कुब्रा ने ये भी कहा की, “सीन के दौरान अनुराग ने मेरे पास आकर माफी मांगते हुए कहा था की वे कई बार इसे शूट करवाने वाले हैं।

हर टेक के बाद वे कहते थे की एक बार और। मैं फिर से करवाना चाहता हूं, प्लीज मुझे गलत मत समझना।

मुझे पता है कि तुम मुझे गलत समझ रही होगी, लेकिन प्लीज ऐसा मत समझना।”

पहले सीजन में बने थे 8 एपिसोड

‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज को इसी नाम से आई एक नॉवेल पर आधारित हैं, को 2006 में आई थी।

इस सीरीज के पहले सीजन में 8 एपिसोड आए थे। जिनकी स्ट्रीमिंग 6 जुलाई 2018 को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई थी।

कुब्रा सैत और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अलावा सैफ अली खान, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी और राजश्री देशपांडे भी इस सीरीज में अहम किरदार में है।

 

 

Exit mobile version