अगर आप भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखना पसंद करते हैं तो आपको इस शो के किरदार अब्दुल के बारे में बताने की कोई भी जरूरत नहीं है।
इस किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से शरद संकला द्वारा निभाया गया है। इस शो में शरद संकला अब्दुल नाम की किरदार में दिखाई देते हैं।
जोकि सोसाइटी के बाहर एक् सोडे की दुकान चलाता है और अपनी दुकान से सोसायटी के लोगों को सामान घर-घर पहुंचाता है।
आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने शरद संकला के जीवन के बारे में कुछ जरूरी बातें बताएंगे।
इसके साथ ही साथ उनकी पत्नी की जानकारी भी आपको देंगे जो अपने जमाने में खूबसूरती के मामले में कईयों को मात देती थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें शरद संकला ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं।
उन्होंने 25 से ज्यादा फिल्मों में चार्ली चैप्लिन का किरदार निभाया है और उन्होंने एक इंटरव्यू में यह तक बताया था कि उन्हें अपने पहले रोल के लिए सिर्फ ₹50 मिले थे।
आज वह एक शो के एक एपिसोड के लिए ₹22000 चार्ज करते हैं इनके नाम दो रेस्टोरेंट भी हैं।
शरद संकला सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए रोज ना रोज कोई फोटोस और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
इन तस्वीरों में वह अपने साथ ही साथ अपने परिवार की फोटोस भी लोगों के लिए शेयर करते हैं।
इन तस्वीरों को देखकर आप भी पूरी तरह अचंभित हो जाएंगे कि शो में साधारण सा दिखने वाला अब्दुल रियल लाइफ में इतना डैशिंग कैसे हो सकता है।
अगर इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तारक मेहता शो के शुरुआती दिनों से अभी तक इस शो में वह लगातार जुड़े हुए हैं और अपनी अदाकारी से लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
अगर इनकी फैमिली की बात करें तो इनकी एक पत्नी है जिनका नाम प्रेमिला संकला है। इनके दो बच्चे भी हैं जिनमें से एक इनका बेटा है जिसका नाम मानव संकला है बेटी का नाम कामिया संकला है।