Site icon Bollywood Masala

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं शार्क टैंक इंडिया के अरबपति अमन गुप्ता

सोनी टीवी के शो शार्क टैंक इंडिया के जज पैनल में शुमार अमन गुप्ता एक सफल बिजनेसमैन है। उनकी कंपनी बोट ने भारत में इयरफोन, स्पीकर और हेडफोन के जरिये क्रांति सी ला दी है।

अमन गुप्ता के नाम सबसे कम उम्र में चार्टड अकाउंटेंट (CA) का एग्जाम क्लियर करने वाले इंडियन का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

चार्टड अकाउंटेंट के एग्जाम से लेकर बोट की सक्सेस तक अमन गुप्ता की जर्नी काफी दिलचस्प रही है। आज हम आपको अमन गुप्ता के करियर, परिवार और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे है।

अमन गुप्ता साउंड की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाली कम्पनी बोट के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर है।

बोट आज के समय में भारत की एक सबसे भरोसेमंद हेडफोन, इयरफोन, ब्लूटूथ आदि बनाने वाली कंपनी है।

अमन गुप्ता का नई दिल्ली में 4 मार्च 1982 को दिल्ली में पैदा हुए थे। अमन कम उम्र में ही बड़े बिजनेसमैन बन चुके है।

मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे अमन का सपना एक इंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे। अमन गुप्ता के पिता का नाम नीरज गुप्ता और माता का नाम ज्योति गुप्ता है।

उनका एक भाई और एक बहन भी है। अमन की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वाणिज्य ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है।

इसके आगे अमन ने आईसीएआई से चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की और उसके बाद इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस एंड स्ट्रैटेजी से एमबीए किया।

अमन गुप्ता ने शुरुआत में केपीएमजी में एक कार्यकारी सलाहकार की नौकरी की उसके बाद उन्होंने सिटी बैंक में सहायक निदेशक के रूप में काम किया।

इसके बाद अमन ने एडवांस्ड टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की और कुछ समय बाद वे इस कंपनी के सीईओ भी बने।

साल 2012 से लेकर साल 2013 तक अमन ने इमेजिन मार्केटिंग इंडिया के संस्थापक के रूप में काम किया और इस दौरान वो इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बोर्ड अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं।

कई जगहों पर काम करने के बाद अमन गुप्ता ने 35 वर्ष की उम्र में बोट कंपनी को बिल्ड किया। बोट की शुरुआत से लेकर इसे टॉप क्लास प्रोडक्ट बनाने के लिए अमन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

साल 2015 में स्टार्ट हुई बोट एक इंडियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो आज हेडफोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्पीकर आदि बनाती है। बोट को ब्रांड बनाने वाले अमन गुप्ता की नेटवर्थ करीब 700 करोड़ रुपए है।

अमन शादीशुदा है और उनकी पत्नी का नाम प्रिया डागरी है। इस कपल की दो बेटियां हैं जिनका नाम उन्होंने मिया गुप्ता और अदा गुप्ता है।

Exit mobile version