अगर आप शार्क टैंक इंडिया शो के फैंस हैं तो आपने अशनीर ग्रोवर का नाम जरूर सुना होगा जोकि फिनटेक प्लेटफॉर्म भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक थे।
शार्क टैंक इंडिया के पहले सीज़न में दिखाई देने के बाद उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी।
पर इन दिनों अशनीर ग्रोवर एलपीयू में अपने द्वारा दिए एक बयान की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे थे
बता दे अभी हाल ही में उनके द्वारा खुलासा किया गया है कि वो और विनिता एक ही कॉलेज की ही थी।
और उन दिनो विनीता को कॉलेज की सबसे हॉट गर्ल माना जाता था और विनिता को अशनीर भी कॉलेज की सबसे हॉट जूनियर मानते थे
उन्होंने यह तक कबूल किया है कि कॉलेज के दिनों में उन्होंने विनिता के साथ कई बार आई कांटेक्ट और फ्लर्ट करने की भी कोशिश की थी
खैर इन सब के अलावा आशनीर ने यह भी खुलासा किया कि शार्क टैंक इंडिया पर जजेस को कुछ भी पेमेंट नहीं की गई थी ।
उन्होंने बताया कि, ‘हममें से कोई भी शो पर पैसा कमाने के इरादे से गया ही नहीं था।
आपको अगर मैं सच बताऊं, हममें से किसी ने भी शो से कोई पैसा नहीं कमाया है।
Read More: शार्क टैंक फिर से आ रहा टीवी पर धूम मचाने, सीजन 2 में ये होंगे नए जजेस, अश्नीर की होगी वापसी??
कुछ लोगों तो यह तक कहते हैं कि हमने प्रति एपिसोड 10 लाख कमाए, लेकिन अगर मिला होता तो मेरे लिए 5 लाख भी बहुत है।
शो का कॉन्सेप्ट सिंपल है, हमारे पास पैसा है, और उन्हें लगा कि हम सभी के पास स्टार्टअप हैं, और हमें इस शो के जरिए कुछ पैसे निवेश करने है।
शो पर हर जजेस को 10 करोड़ तक ही खर्च करने के लिए कहा गया था।
हमें एक भी एपिसोड के लिए कुछ भी पेमेंट नहीं की गई था, हमने घंटों-घंटों तक एक बंधुआ मजदूर की तरह ही काम किया है।”
शार्क टैंक सीज़न 1 ने पिछले साल भारत में पहली बार प्रीमियर होने पर बहुत ही ज्यादा धमाल मचाया था।
सोनी टीवी द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 30 अप्रैल को अनाउंसमेंट की गई थी कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं।