Site icon Bollywood Masala

शार्क टैंक में फंडिंग मांगने आये शख्स का बिजनेस बढ़ा 40 गुना, अशनीर ने किया था इन्वेस्ट

शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके और भारतपे के को फाउंडर अश्निर ग्रोवर को हर कोई जानता होगा।

हाल ही में अशनीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रवि काबरा के साथ एक फोटो पोस्ट की है।

रवि काबरा को 1 करोड़ की फंडिंग के साथ साथ 15 प्रतिशत की इक्विटी मिली थी अपने ब्रांड स्किपी पॉप के लिए।

और ये पोस्ट शेयर करते हुए अशनीर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा की, “काबरा की स्किपी पॉप की सेल अब 40 गुना बढ़ चुकी है।”

अश्नीर बताते है की काबरा की कंपनी स्किपी के प्रोडक्ट बेहद ही लाजवाब है।

हालांकि अगर आपने शार्क टैंक इंडिया देखा होगा तो आपको पता होगा की सिर्फ अशनीर ने ही नहीं बल्कि सारे शार्क ने काबरा के बिजनेस में इन्वेस्ट किया था।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अशनीर लिखते है, “अच्छा लगा स्किपी पॉप के फाउंडर रवि से मिल कर, शार्क टैंक पे अबतक की सबसे बड़ी सक्सेस स्टोरी है स्किपी पॉप। क्युकी अबतक स्किपी पॉप ने 40 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया है।”

इस शो में रवि और उनकी पत्नी अनुजा ने 45 लाख की फंडिंग मांगी थी 5 प्रतिशत इक्विटी के साथ।

लेकिन उनके प्रोडक्ट शार्कस को इतने पसंद आए की सारे शार्कस ने 1 करोड़ की फंडिंग के साथ 15 प्रतिशत की इक्विटी दी।

सारे शार्क को रवि के प्रोडक्ट और उनका आइडिया बेहद ही पसंद आया था, इसीलिए सारे शार्क ने इसमें इन्वेस्ट किया।

फंड मिलने के बाद रवि ने सारे शार्कस का धन्यवाद अदा किया और कहां की वो बहुत ही ज्यादा खुश है सारे शार्क को उनके प्रोडक्ट में इन्वेस्ट करते हुए देख कर।

रवि ने ये भी बताया की वो इस फंडिंग को इस्तेमाल करेंगे आए भी नए और अलग फ्लेवर्स को लॉन्च करने में।

हालांकि, अशनीर के इस पोस्ट पर बहुत ही अलग अलग तरह के कॉमेंट्स आ रहे है।

यूजर्स के रहे है की आपलोगी की वजह से ही आज एक स्टार्टअप बिजनेस इस मुकाम पर पहुंच सका है।

तो वही दूसरे यूजर ने कहा कि एक आम से प्रोडक्ट को ओवरहाइप करके रखा हुआ है।

इनके कुछ प्रोजेक्ट तो अच्छे से जमते भी नही है, और कुछ का स्वाद तो सिर्फ केमिकल जैसा आता है।

इस यूजर ने रवि काबरा के प्रोडक्ट को 10 में से 5 बताया है। वही कुछ लोगो को ये प्रोडक्ट बेहद पसंद आया।

Exit mobile version