Site icon Bollywood Masala

एंड्रयू साइमंड्स से लेकर जसपाल भट्टी तक, इन 5 मशहूर सेलिब्रिटीज की जिंदगी लील चुका है रफ्तार का जुनून

किसी भी मशहूर सेलिब्रिटीज का अचानक से दुनिया से चले जाना उनके फैंस के लिए काफी ज्यादा दुखदाई होता है।

वैसे तो दुनिया से जाना हर किसी की किस्मत है, लेकिन कभी-कभी कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी होते हैं जो कि समय से पहले ही हमें छोड़ कर चले जाते हैं

पर दुख तो तब ज्यादा होता है, जब यह पता चलता है कि मौत के अंत समय में उनके सर पर रफ्तार का जुनून सवार था और उनका रफ्तार का जुनून ही उनकी मौत का कारण बना।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन मशहूर सेलिब्रिटीज का जिक्र करने जा रहे हैं जिनकी कार एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है।

1. एंड्रयू साइमंड्स

अभी हाल ही में कुछ समय पहले खेल जगत के लिए बहुत ही ज्यादा बुरी खबर आई है.ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कहे जाने वाले एंड्रयू साइमंड्स

का एक्सीडेंट से निधन हो गया है.सामने आ रही जानकारी से पता चला है कि एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले शहर में उनकी एक कार दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

2. पॉल वॉकर

हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता पॉल वॉकर का साल 2013 में कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा शहर में निधन हो गया था।

बता दे, अधिकारियों को वैलेंसिया में ही आग के लपटों से घिरी हुई एक गाड़ी मिली थी, जिसमें दो लोग भी मौजूद थे। ‘पॉल अपने ही दोस्त के साथ अपनी गाड़ी में जा रहे थ।

बताया जाता है कि उन्हें अपनी संस्था ‘रीच आउट वर्ल्ड’ के लिए एक चैरिटी इवेंट में उपस्थित भी होना था। पॉल वॉकर की जब मृत्यु हुई, इस वक्त वह सिर्फ 40 साल की उम्र के थे।

3. जसपाल भट्टी

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कॉमेडियन कहे जाने वाले जसपाल भट्टी की भी एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. यह जानलेवा हादसा जालंधर के

पास शाहकोट में ही हुआ था जहां पर उनकी कार एक ट्रॉली से जाकर टकरा गई थी. भट्टी उस सिर्फ57 वर्ष के थे

4. धर्मेश कुमार

गली बॉय फेम के रैपर धर्मेश परमार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ को किसी भी इंट्रो की जरूरत नहीं है। बता दे उनके निधन की असली वजह किसी को पता नहीं चल

पाई है अभी मामले की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि एक कार एक्सीडेंट में ही उनकी जान चली गई थी।

5. दीप संधू

दिल्ली में लाल किला हिंसा हो जाने के बाद काफी चर्चा में आए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू का निधन हो चुका है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, सिंघु

बॉर्डर के पास कुंडली मानेसर हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना के दौरान ही दीप सिद्धू का निधन हो चुका है। बताया जाता है कि दीप सिद्धू उस वक्त अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब की ओर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ था।

Exit mobile version