Site icon Bollywood Masala

सिल्क स्मिता सहित ये 10 बी ग्रेड साउथ एक्ट्रेसेस ने किया एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में काम, सारी हदें कर दी थी पार

सिल्क स्मिता के बारे में तो आप सबने जरूर सुना होगा, इनपर एक फिल्म द डर्टी पिक्चर भी बनी है।

सिर्फ सिल्क अकेली साउथ एक्ट्रेस नही थी जिन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम किया था, बल्कि ऐसी 10 और एक्ट्रेसेस थी।

इन एक्ट्रेसेस की फिल्म को अकेले ही देखा जा सकता है, इसे आप मां बाप के साथ देखने की गलती भी मत करना और न ही बच्चों के साथ।

इन फिल्मों के नाम भी एडल्ट टाइप ही होते है। इन्हीं फिल्मों को बी-ग्रेडेड फिल्म कहा जाता है।

साउथ इंडस्ट्री में कई बी-ग्रेडेड एक्ट्रेसेस हैं। जिन्होंने एक्स-रेटेड फिल्मों में भी काम कर के साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिला डाला था। ये रही उनकी लिस्ट

अपूर्वा

 

अपूर्वा ने का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर मौजूद है। और वो इसीलिए क्युकी इन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में सबसे ज्यादाकाम किया था।

लेकिन इसके बाद फिर वो मेनस्ट्रीम फिल्मों में भी नजर आने लगी थी।

स्वाति नायडू

 

स्वाति नायडू इस लिस्ट में एक नया नाम है। इन्होंने पॉर्न फिल्मों के अलावा कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है।

बाबीलोना

90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक बाबीलोना भी इस लिस्ट में मौजूद है। इनकी एक्टिंग ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे।

भुवनेश्वरी

साउथ एक्ट्रेस भुवनेश्वरी भी बी-ग्रेड फिल्मों में कदम रखने के बाद एडल्ट इंडस्ट्री में नजर आई थी।

इन्हे चेन्नई में एक सेक्स रैकेट का हिस्सा होने के लिए गिरफ्तार भी किया गया था।

देविका

 

 

देविका की फैन फॉलोइंग एक समय में बहुत हुआ करती थी और इन्होंने भी एडल्ट फिल्मों में कदम रख कर अपने फैंस को चौका दिया था।

 

जयावाणी

जयावाणी फिल्मों में अपने छोटे और सेक्सी किरदारों की वजह से काफी फेमस हो रही है। इन्होंने कई सारी बी-ग्रेड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है।

मीनू कुरियन

मीनू कुरियन का नाम भी इस लिस्ट में मौजूद है। ये अब मॉल बी-ग्रेड सर्किट में एक प्रसिद्ध नाम भी बन चुकी है।

शकीला

 

स्लिक स्मिथा के बाद अगर हिट लिस्ट में कोई है तो वो है शकीला। इन्होंने एडल्ट फिल्मों में अपना भयानक जलवा बिखेरा था।

इन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम कर में सबके होश उड़ा दिए थे।

सिल्क स्मिताा

 

सिल्क स्मिता के बारे में बताने की शायद किसी को जरूरत नही है।

एकता कपूर ने स्लिक के जीवन पर आधारित एक फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ भी बनाई है।

 

Exit mobile version