अभी आज से कुछ सालों पहले आमिर खान की आई फिल्म पीके के कुछ सीन ने लोगों की भावनानाओं को खूब आहत किया था।
जिसे लेकर आज तक लोगों के मन में आमिर खान से जुड़ी नफरत अपने मन में भरी हुई है। जिसका हाल यह है कि इनकी फिल्म को बॉयकॉट कर दिया गया है।
इस समय पूरा इंटरनेट इस बॉयकॉट ट्रेंड की खूब चर्चा कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि केवल साउथ की फिल्में देखना चाहिए तो कुछ कह रहे हैं कि फिल्म को फिल्म की तरह देखना चाहिए।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी साउथ की फिल्मों का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने लोगों की भावनाओं को आहत किया था:
1. लोक परलोक
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर को मुख्य भूमिका में देखा गया था। फिल्म के एक सीन में यमराज को लवर बॉय के रूप में दिखाया गया था जिसका लोगों ने खूब विरोध किया था।
2. एक का दम
चिया विक्रम के करियर की बेहतरीन फिल्म एक का दम में सामंथा का डबल रोल था सामंथा ने नेगेटिव कैरेक्टर में आकर एक सीन में पूजा की थाली से अपनी सिगरेट जलाई थी। इस सीन का भी खूब विरोध हुआ था।
3. जीने नही दूंगा
इस फिल्म में रवि तेजा को मुख्य भूमिका में देखा गया था इस सीन में रवि तेजा को भगवान को भगवान से ज्यादा शक्तिशाली दिखा दिया गया था। जिसके कारण यह फिल्म भी काफी विवादास्पद हो गई थी।
4. गोपाला गोपाला
इस फिल्म में साउथ के जाने माने सितारे वेंकटेश को देखा गया था। फिल्म में उन्होंने एक नास्तिक का किरदार निभाया था। इस फिल्म में एक सीन में वेंकटेश झूठ बोलकर भगवान की प्रतिमा बेच देते है।
5. पम्मल के संबंदनाम
इस फिल्म में कमल हसन को मुख्य भूमिका मिली थी। इस फिल्म ने लोगो का खून एंटरटेनमेंट किया था। इस फिल्म में कमल हसन भगवान महादेव के मेकअप में गम चबाते हुए दिखे थे।