एक समय था जब रामानंद सागर की रामायण हर घर में चला करती थी, और इतने सालों बाद भी आज भी रामायण का क्रेज वैसा का वैसा ही बना हुआ है।
रामायण में काम करने वाले किरदार तो मानो फेमस ही हो गए थे। इतने अर्से बाद आज फिर से रामायण के किरदार दोबारा से लाइमलाइट में आ रहे है।
इस सीरियल में राम और सीता का किरदार अरुण गोविल और दीपिका चिलखिया ने निभाया था।भारतीय सिनेमा की इन 12 फिल्मों में साउथ और बॉलीवुड के कलाकार दिखाई देंगे एक साथ
यह शो अभी कुछ समय पहले वापिस से प्रसारित किया गया था जिसमे रावण का वध और लव कुश की एंट्री बहुत ही बखूबी से दिखाई गई थी।
अगर आपको याद हो तो रामायण में लव कुश का किरदार दो मराठा बाल किरदारों ने निभाया था, जिसे लोगो ने काफी पसंद भी किया था। अब इस हाल में हैं श्री कृष्णा सीरियल की मनमोहक रूक्मणी, अब हो गईं पहले से ज्यादा खूबसूरतआ
ज हम इसी क्रम में आपको उन्ही बाल कलाकारों के बारे में बताने वाले है। रामायण में लव का किरदार मयूरेश क्षत्रदे ने निभाया था और कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने।
इस शो को बने हुए 33 साल पूरे हो चुके है और दोनो बाल कलाकार अब काफी बड़े भी हो गए हैं और स्वप्निल जोशी तो आज मराठी सिनेमा का एक बहुत ही लोकप्रिय नाम है।
स्वप्निल आए दिन काफी सीरियल्स में नजर आते रहते हैं। इन्होंने ‘अमानत’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘हद कर दी’, ‘भाभी’, ‘देश में निकला होगा चांद’, ‘हरे कांच की चूड़ियां’ जैसे कई सारे सीरियल्स में काम किया हुआ हैं।
स्वप्निल सिर्फ सीरियल्स में ही नही बल्कि बॉलीवुड में भी नजर आते रहते है। उन्होंने ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘मितवा’, ‘वेलकम जिंदगी’ और ‘तू ही रे’ में काम किया है।
अब अगर बात करे लव का किरदार निभाने वाले मयूरेश की तो वो अभी न्यू जर्सी में रहते है और वो एक प्राइवेट कंपनी में अध्यक्ष और सीईओ है। इससे पहले भी मयूरेश ने कई प्राइवेट कंपनियों में काम किया है।
डीडी नेशनल के वापिस से रामायण के प्रसारण से डीडी नेशनल की टीआरपी में काफी इजाफा हुआ था।
इस शो के फैंस आज भी काफी है, आए दिन लोग इस शो के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते है।
हाल ही में लक्ष्मण के मीम भी काफी वायरल हुए थे, जिसपर लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने बोला की उन्हें बिलकुल भी बुरा नही लगता यहां तक की वो इसे एंजॉय करते है।